कानपुर (ब्यूरो) जूही खलवा पुल पर बारिश के दौरान इतना जलभराव हो गया था कि रास्ता बंद हो गया था। दो पहिया और चार पहिया ही नहीं पैदल भी कोई नहीं निकल सकता था। देर रात जल भराव में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सुबह पानी कम हुआ तो युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। रायपुरवा पुलिस ने काफी जांच-पड़ताल की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि युवक की जल भराव में डूबने से मौत हुई है। शिनाख्त के लिए जिले भर के थानों को सूचना और फोटो प्रसारित कर दी गई है।

ससुराल में रहता था दीपक
वहीं, जूही परमपुरवा के पार्षद राकेश पासवान ने बताया कि गुरुवार को भीषण बारिश के चलते जल भराव हो गया था। जूही परमपुरवा पापुलर धर्मकांटे के पास युवक का शव नाले में उतराता मिला। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर जूही थाना पुलिस जांच करने पहुंची। युवक की शिनाख्त 30 साल के दीपक शुक्ला के रूप में हुई है। साले रजत मिश्रा ने बताया कि दीपक की शादी उनकी बहन कोमल से 2019 में हुई थी। उनका एक बेटा है। इन दिनों कोमल गर्भवती हैैं। रजत के मुताबिक दीपक के माता पिता की मृत्यु हो चुकी थी। दो दिन पहले वे घर से बैैंक की पासबुक लेकर बैंक के लिए निकले थे। इसके बाद से वापस न आने पर परिवार वाले उनकी तलाश कर रहे थे।

शराब के लती थे दीपक
परिजनों ने बताया कि दीपक शराब के लती थे। इसके पहले भी वे अक्सर चले जाते थे, जिसकी वजह से परिवार वाले तलाश करने के बाद शांत बैठ गए थे। आशंका है कि नशे में नाले में गिरने से मौत हुई है। जूही थाना पुलिस ने परिजनों के शिनाख्त करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पहले भी हो चुके हैैं हादसे
जूही पुल पर ये कोई पहला हादसा नहीं है इसके पहले भी हादसे हो चुके हैैं। तेज बारिश के दौैरान सालों से इस पुल ने नीचे पानी भर जाता है। स्मार्ट सिटी कानपुर को बनाने में करोड़ों रुपये तो खर्च हो गए लेकिन इस पुल का पानी निकालने का इंतजाम नहीं हो पाया। बारिश की वजह से इस पुल पर ट्रक, कार और बसें भी अक्सर फंस जाती हैैं। दो साल पहले यशोदा नगर निवासी राजकुमार तिवारी की इसी पुल में भरे पानी में डूबने के बाद मौत हो गई थी। 2017 में भी एक व्यक्ति की यहां डूबने से मौत हो गई थी।

शोपीस बना पम्प हाउस
जूही अंडरपास पर जलभराव की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए करीब 6 साल पहले 3.77 करोड़ से पम्प हाउस बनाया गया। नगर निगम ऑफिसर्स ने दावा किया था कि अब जलभराव नहीं होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। बारिश होते ही जूही अंडरपास पर वाटरलॉगिंग होने लगती है।

जूही पुल पम्प हाउस का जोड़
2015 में हुए टेंडर
3.77 करोड़ हुए थे खर्च
2016 में बनकर तैयार हआ था

पिछले दिनों हुई बारिश
डेट-- मिलीमीटर बारिश
15-16 सितंबर-- 76.4
14-15 सितंबर-- 42.8
13-14 सितंबर-- 34.5
12-13 सितंबर-- 2.4 एमएम
(डेटा सीएसए के मुताबिक है और बारिश की मात्रा सुबह 8 से अगले दिन प्रात: 8 बजे के हिसाब से है)