-झकरकटी पुल निर्माण में आड़े आ रही वॉटर पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम पूरा, सप्लाई सामान्य होने से लोगों ने ली राहत की सांस

kanpur@inext.co.in

KANPUR : 2 दिन के बाद 20 लाख की आबादी को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई। शाम लगभग 5 बजे बंद पड़े सभी 26 जोनल पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई सुचारू कर दी गई। नलों से पानी आते ही लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि झकरकटी समानान्तर पुल के निर्माण में आड़े आ रही 36 इंच की मुख्य पाइप लाइन को शिफ्ट करने का काम मंडे को जलकल ने शुरू किया था। मंडे से भैरोघाट पंपिंग स्टेशन और लोअर गंगा कैनाल से होने वाली 25 करोड़ लीटर की जलापूर्ति बाधित थी। ट्यूजडे शाम दोपहर तक काम पूरा किया जाना था, लेकिन काम देर रात तक चलता रहा। बुधवार सुबह 11.30 बजे लाइनों की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई। जलकल सचिव आरबी राजपूत ने बताया कि 12 बजे बेनाझाबर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को भी पानी की सप्लाई सुचारुहो गई थी। वहीं भैरोघाट पंपिंग स्टेशन से गंगा का 20 करोड़ लीटर कच्चा पानी और लोअर गंगा कैनाल से 5 करोड़ लीटर पानी ट्रीट होने के लिए जलकल मुख्यालय पहुंच गया।

इन इलाकों को मिलने लगा पानी

सिविल लाइंस, फूलबाग, हालसी रोड, फीलखाना, हरबंश मोहाल, कैनाल पटरी, बांसमंडी, 11 नंबर जोनल पंपिंग स्टेशन, बेकनगंज, आचार्य नगर, रेल बाजार, बाबूपुरवा, मछरिया, कर्नलगंज, चुन्नीगंज, बीएस पार्क, स्वरूप नगर, बाल निकुंज, पीरोड, गोविंद नगर, नवाबगंज, काकादेव, नारायनपुरवा, लेनिन पार्क, कालपी रोड और कालपी रोड बूस्टर।