कानपुर (ब्यूरो) दरअसल ट्यूजडे की रात फाल्ट होने से गंगा बैराज स्थित ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गया था। वेडनेसडे की दोपहर 12 बजे केस्को की टीम ने फाल्ट सही किया। लेकिन सप्लाई चालू करते ही करंट ट्रांसफॉर्मर फट गया। इससे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट चालू नहीं हो सका। इसके चलते फूलबाग, सर्वोदय नगर, पनकी, काकादेव, शास्त्रीनगर, विजय नगर, पटकापुर, शिवाला, बर्रा, बेकनगंज, रामबाग, नवाबगंज, विष्णुपुरी समेत कई मुहल्लों में पानी का संकट रहा। हालांकि शाम छह बजे के बाद पॉवर सप्लाई नॉर्मल हुई। तब कहीं जाकर प्लांट चालू हो सका। इसके चलते ट्रीटमेंट प्लांट से पंङ्क्षपग स्टेशन और ओवरहेड टैंक तक ड्रिकिंग वाटर नहीं पहुंच सका।
लोअर गंगा कैनाल चालू
जल निगम के जूनियर इंजीनियर राहुल तिवारी ने बताया कि लाइट आ गई। थर्सडे की सुबह वाटर सप्लाई नार्मल हो जाएगी। अरमापुर नहर में पानी कम होने के चलते लोअर गंगा कैनाल प्लांट बंद चल रहा था। कैनाल से डेली 50 एमएलडी पानी लेकर जलकल वाटर सप्लाई करता है। अब कैनाल से पानी मिलने से जलकल ऑफिसर्स ने राहत की सांस ली है।