कानपुर(ब्यूरो)। गंगा बैराज पर बने प्रदेश के पहले बोट क्लब को खोलने को लेकर तैयारियां चल रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ को इसका इनॉग्रेशन करेंगे। वहीं कानपुर से प्रयागराज तक गंगा वाटर स्पोट््र्स रैली का भी आयोजन किया जाएगा। गंगा नदी हैबिटेट का संरक्षण और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मंडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने गंगा में रूट सर्वे के लिए गंगा और रोड की दो टीमें को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह टीम लगभग 12 घंटे में 200 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी।
इन प्वांट्स पर होगा सर्वे
गंगा किनारे के पर्यटन स्थलों को जल परिवहन के माध्यम से डेवलप किया जाएगा। इसके लिए मंडे को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने सर्वे टीम को कानपुर से प्रयागराज के लिए रवाना किया है। इससे पहले उन्होंने गंगा का पूजन भी किया। यह टीम अपने सर्वे में देखेगी कि कानपुर से प्रयागराज के बीच वाटर बोट से जाने में कितना समय लगेगा, कहां कहां मोबाइल नेटवर्क है और कहां पर काम नहीं करता है। जल परिवहन में कहीं कोई परेशानी तो नहीं है। गंगा में किस जगह पर पुलिस का वायरलेस सेट निष्क्रिय हो जाता है। इन सभी प्वाइंट्स पर सर्वे किया जाएगा।
टूरिज्म को बढ़ाना है
कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने बताया कि बोट क्लब शुरू करने को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी चुकी हंै। नवंबर लास्ट तक इनॉग्रेशन की तैयारी है। इनॉग्रेशन के अवसर पर कानपुर से प्रयागराज तक गंगा वाटर रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। बोट क्लब के सचिव नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि गंगा वाटर रैली में लगभग 50 प्लेयर्स शामिल होंगे। रैली के शुरू होने पर दूसरे राज्यों के लोगों का भी ध्यान कानपुर की तरफ केंद्रित होगा।
इन पांच जगहों पर ठहराव
रैली उन्नाव के बक्सर, रायबरेली के डलमऊ और श्रृंगवेरपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। इन पांच स्थानों पर रैली को ठहराव दिया जाएगा। यह सभी स्थान पौराणिक हैं। गंगा किनारे पर्यटन क्षेत्र डेवलप किया जाएगा ताकि हर साल रैली में अधिक से अधिक लोग जुड़ें और रोमांच का अनुभव कर सकें। इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए कानपुर में जल पुलिस भी बढ़ाई गई है। साथ ही गंगा बैराज पर पीएसी की एक बटालियन का भी कैंप करने की भी तैयारी है।
यह टीम करेगी सर्वे
मंडे को रवाना की गई सर्वे टीम में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के प्लाटून कमांडर वीरेंद्र कुमार, शिव कुमार, सत्य प्रकाश, संतोष कुमार व बीसवीं वाहिनी पीएसी आजमगढ़ के प्लाटून कमांडर राम निरंजन, यूपी कयाकिंग कनोइंग एसोसिएशन के धवन कुशवाहा शामिल है। वहीं एक टीम सडक़ मार्ग से रवाना हुआ है। इसमें देव पाल सिंह, सचिव उत्तर प्रदेश कयाकिंग कनोइंग एसोसिएशन, बोट क्लब अधिकारी प्रयागराज शामिल हैं। इस दौरान डीसीपी विजय ढुल, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन, सीडीओ सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।