- सीएसजेएमयू के डॉ। शाश्वत कटियार की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑक्सीजन का लेवल बढ़ा, खतरनाक केमिकल्स का लेवल हुआ कम
KANPUR: गंगा की सेहत में धीरे-धीरे ही सही लेकिन सुधार हो रहा है। सरकार के प्रयास असर दिखा रहे हैं। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी की एक रिपोर्ट भी इसकी तस्दीक करती है। रिपोर्ट के मुताबिक, गंगा में खतरनाक केमिकल्स का लेवल बीते सालों की अपेक्षा कम हो गया है। इंडस्ट्रीज व टेनरी का पानी गंगा में जाने से रोकने का रिजल्ट साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। यह जानकारी यूनिवर्सिटी के बीएसबीटी के हेड डॉ। शाश्वत कटियार के एनालिसिस में निकल कर आई है।
बीओडी का लेवल भी सुधरा
डॉ। कटियार ने बताया कि जुलाई 2018 में कन्नौज से लेकर वाजिदपुर तक 9 स्थानों से लिए गए गंगा जल के सैंपल की टेस्टिंग रिपोर्ट चौकाने वाली थी। वहीं इस बार यानि जुलाई 2019 में इन्हीं जगह से लिए गए सैंपल की रिपोर्ट राहत देने वाली है। टीडीएस और बीओडी से लेकर डीओ के लेवल में भी काफी सुधार है।
---
इन 9 स्थानों से लिए गए गंगा जल के सैंपल
कन्नौज, नानमऊ, शिवराजपुर, बिठूर, गंगाबैराज, परमट, शुक्लागंज, जाजमऊ, वाजिदपुर
टीडीएस मानक-100पीपीएम
बिठूर गंगाबैराज परमट जाजमऊ
115 136 155 152-2018
105 110 110 110- 2019
-----------
डीओ मानक 5 एमजी पर लीटर
5.86 5.68 5.84 3.04-2018
6 6.5 6.5 6- 2019
------------
बीओडी मानक 2-8 एमजी-परलीटर
14.56 12.22 12.68 20.14-2018
8.5 8.5 8.6 10.5-2019
------------
टीडीएस (टोटल डिसॉल्व ऑक्सीजन)
बीओडी (बायोलाजिकलआक्सीजन डिमांड)
डीओ (डिजाल्व ऑक्सीजन)