कानपुर (ब्यूरो) एनसीआर सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि कानपुर, प्रयागराज समेत एनसीआर रीजन में गठित की गई वाटर मानीटरिंग कमेटी रेलवे के कंट्रोल रूम, ट्वीट समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से आने वाली पानी की समस्या को रिसीव कर निर्धारित स्टेशन पर उसका समाधान करेगी। उन्होंने बताया कि कमेटी में जहां डिवीजन अधिकारी सम्मलित होंगे। वहीं रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को भी इसमें सम्मलित किया गया है। जिससे कंट्रोल रूम से आने वाली शिकायतों को लोकल स्तर पर निस्तारण किया जा सके।
चेनपुलिंग व हंगामे की घटना में होगी कमी
गर्मी के समय में ट्रेनों में पानी की समस्या को लेकर अक्सर कानपुर सेंट्रल स्टेशन समेत अन्य स्टेशनों में पैसेंजर्स चेनपुलिंग कर देते हैं। जो समस्या के समाधान तक ट्रेन को स्टेशन से आगे नहीं बढऩे देते हैं। इसको लेकर कई बार लंबी रूट की ट्रेनें आधा से एक घंटे खड़ी रहती हैं। जिससे अन्य ट्रेनों का संचालन भी बिगड़ जाता है। इसके अलावा पानी की समस्या को लेकर गर्मी के मौसम में प्लेटफार्म पर पैसेंजर्स का हंगामा करना भी आम बात है। नई व्यवस्था के चलते यह दोनों समस्या भी दूर हो जाएंगी।
इन स्टेशनों में गठित कर गई टीम
कानपुर, प्रयागराज, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, अलीगढ़, गाजियाबाद, झांसी, फिरोजाबाद, अनवरगंज समेत अन्य स्टेशनों में वाटर मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है।
& गर्मी के मौसम में ट्रेनों व स्टेशनों में पानी की समस्या बढ़ जाती है। कई बार पैसेंजर्स के हंगामे से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होता है। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बड़े स्टेशनों पर वाटर मानीटरिंग कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है.&य
हिमांशु शेखर उपाध्याय, सीपीआरओ, एनसीआर