कानपुर (ब्यूरो)। किदवई नगर के ओ ब्लाक सब्जी मंडी एरिया के पांच हजार लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए परेशान हैं। किदवई नगर में एक साल पहले जलकल ने 147 लाख रुपये से ट्यूवबेल लगाया था और पाइप लाइन डाली थी। लेकिन आज तक सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। पुरानी लाइन भी ध्वस्त होने के कारण लोग पीने के पानी के लिए जूझ रहे हैं।

सबमर्सिबल, हैडपंप के सहारे
एरिया में रहने वाले लोग हैंडपंप और पड़ोसियों के यहां लगे सबमर्सिबल पंप से पानी लेकर काम चला रहे हैं। यही हाल जूही, जूही गढ़ा समेत कई इलाकों का है। यहां पर पीने का पानी भरने के लिए लोगों की सुबह से लेकर शाम तक हैंडपंप पर लाइन लगी रहती है।

लाइन चालू नहीं
पूर्व पार्षद सुनील कनौजिया ने बताया कि ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवईनगर को हस्तानांतरित करने के लिए केडीए ने जलकल को धन दिया था। क्षेत्र में एक साल पहले 57 लाख रुपए की लागत से नया ट्यूबवेल लगाया गया था और 90 लाख रुपये से नई पाइप लाइन डाली गयी है। लेकिन आज तक क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पायी है। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है। जनता पीने के पानी के लिए परेशान है।

बिजली कनेक्शन न मिलने के कारण ट्यूवबेल चालू नहीं हो पा रहा है। केस्को को लेटर लिखा है। एक हफ्ते में कनेक्शन मिलने की उम्मीद है। कनेक्शन मिलते ही ट्यूवबेल चालू हो जाएगा।
- पीके ङ्क्षसह, अधिशासी अभियंता, जलकल विभाग