कानपुर(ब्यूरो)। शहर के होटल, रेस्टोरेंट व अपार्टमेंट समेत अन्य जगहों से गीला कचरा कलेक्ट कर खाद बनाने वाली मोबाइल वैन शुक्रवार से शहर में दौडऩे लगी। महापौर प्रमिला पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि कानपुर में इस तरह की नई पहल है। अगर लोग गीला कचरा मोबाइल व्हीकल को देंगे तो यह उसकी खाद बना सकेगी। अगर इसका काम अच्छा चलता रहा तो भविष्य में और भी मोबाइल वेस्ट व्हीकल को मंगवाया जाएगा। इस दौरान म्यूनिसिपल कमिश्नर शिव शरणप्पा जीएन समेत मेसर्स स्वाहा रिसोर्स मैनेजमेंट के सीएमडी समीर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
5.95 रुपए किलो
कंपनी के सीएमडी समीर ने बताया कि कंपनी होटलों समेत अन्य जगहों से गीला कचरा उठाने के लिए प्रतिकिलो 5.95 रुपए चार्ज करेगी। जिन जिन जगहों पर यह गाड़ी जाएगी नगर निगम की गाड़ी वहां नहीं जाएगी। रोजाना लगभग तीन टन कचरे से खाद बनाने का टारगेट है। इस मोबाइल वेस्ट व्हीकल से एक बार में लगभग 30 किलोग्राम तक खाद बनाई जा सकती है।