वर्ल्ड कप मैच के फिक्सिंग के केस में एक नया टि़वस्ट आ गया है जब एक्ट्रेस नूपुर मेहता ने डेली मेल को फोन पर दिए एक इंटरव्यू में यह एडमिट किया कि वह श्रीलंकन प्लेयर टी दिलशान को डेट कर चुकी हैं। इससे पहले नूपुर ने किसी क्रिकेटर को जानने से भी डिनाय किया था।
क्या् है यह स्टोरी, कौन है नूपुर मेहता और कैसे बनी फिक्सिंग की यह शेमफुल कहानी इसे समझने के लिए पूरे मामले के डेवलेपमेंट को समझना जरूरी है तो आइए इसे शुरूआत से जानते हैं.
2 अप्रेल 2011 को एक अचीवमेंट का इंडियन क्रिकेट को हांसिल हुआ जब उसने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता। इस प्राउड मोमेंट को लगभग एक साल बाद फिक्सिंग की कहानी मैला कर रही है। संडे टाइम्स लंदन की एक स्टोरी ने एलिगेशन की ऐसी धूल उड़ायी है कि जब तक यह गुबार थमेगा मेगा विन की यह स्टोरी अपनी चमक खोने लगेगी।
संडे टाइम्स ने कहा कि इसी वर्ल्ड कप का 30 मार्च 2011 को हुआ इंडिया पाकिस्तान सेमी फाइनल फिक्स था। और इस फिक्सिंग केस में एक इंडियन एक्ट्रेस इनवाल्व थी। बाद में उन्होंने उस एक्ट्रेस का ब्लर फोटो भी प्रिंट किया जिससे पता चला कि वह एक्ट्रेस नूपुर मेहता है जिसने फिल्म जो बोले सो निहाल में रोल किया था।
तब से लेकर इस कहानी में कई टि़वस्ट एंड टर्न आए हैं। नूपुर ने कहा कि यह बिलकुल झूठ है, वह क्रिकेट फैन हैं बस इससे ज्यादा क्रिकेट और क्रिकेटर्स से उनका कोई कनेक्शन नहीं।
इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आईसीसी ने कहा कि वह एक बुकी और एक रिर्पोटर की बातचीत पर बेस्ड बिना प्रूफ की स्टोरी पर कोई एक्शन नहीं लेगी।
इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने इसे फिजूल की बात कहा और गांगुली, गावस्कर सहित तमाम फोरमोर क्रिकेटर्स ने भी इसे एक रयूमर से ज्यादा इंर्पोटेंस ना देते हुए रिजेक्ट कर दिया, कि इंडिया ने फेयर तरीके से वर्ल्ड कप जीता है और उसका क्रेडिट यह फिजूल बातें करके बर्बाद ना किया जाए।
इसके थोड़े दिन बाद ही संडे टाइम्स ने फिर कहा कि नूपुर T20 वर्ल्ड कप के दौरान लंदन में थीं और वह उस कैसीनो में भी देखी गयी थीं जहां क्रिकेटर्स मौजूद थे। यह भी दावा किया गया कि उन्होंने एक बिजनेस मैन के साथ उसी होटल में रूम शेयर किया था जिसमें कुछ क्रिकेट प्लेयर ठहरे थे और वह बिजनेस मैन एक्च्युली एक बुकी था।
नूपुर ने कहा कि हां वह उस होटल में ठहरी थीं जहां क्रिकेटर्स भी रुके थे लेकिन वह इस बारे में नहीं जानती थीं कि वह कौन हैं और किस रूम में ठहरे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने किसी के साथ रूम शेयर नहीं किया वो वहां अकेली थीं। उनके पास बिल है जिससे यह बात प्रूव भी हो जाएगी।
उन्होंने यह भी एडमिट किया कि उस होटल के कैसीनो में उन्होंने क्रिकेटर्स को देखा था पर उन्होंने दावा किया कि उन्होंने उन प्लेयर्स को दूर से देखा था। उन्होंने संडे टाइम पर उन्हें फाल्स एलिगेशन में इनवाल्व करने के लिए स्यू करने का भी क्लेम किया।
इस कहानी में यू टर्न इस दावे के बाद आ गया है जब नुपूर ने डेली मेल के साथ बातचीत में इस सवाल का जवाब दिया कि वहां उन्हें श्रीलंकन क्रिकेटर टी दिलशान के साथ देखा गया, नूपुर ने कहा कि हां वो कैसीनो में दिलशान के साथ ही गयी थीं।
बेशक उन्होंने कहा कि इस बात को फिक्सिंग के साथ रिलेट करना ठीक नहीं है। वो एक यंग और गुड लुकिंग गर्ल हैं और अपनी पर्सनल लाइफ जीने के लिए फ्री हैं। वह जिसके साथ चाहे डेटिंग कर सकती हैं। सवाल यह है कि ऐसा था तो नूपुर ने शुरू में ही सब क्लियर क्यों नहीं किया और क्या सेमी फाइनल के बाद अब फाइनल पर भी फिक्सिंग का घोस्ट अटैक करने वाला है।
हम आपको यहां नूपुर मेहता के बारे में बताते चले अभी तक उन्होंने सिर्फ एक मूवी जो बोले सो निहाल में काम किया है। वह भी 2005 में रिलीज हुई थी।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk