कानपुर(ब्यूरो)। विकास नगर स्थित ऑटोमैटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में टेस्ट में फेल होने के बाद ट्रेनिंग न करने और टेस्ट न देने वाले ई-बस चालकों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इसकी तैयारी अधिकारियों ने कर ली है। ई-बसों का संचालन करने वाली कंपनी को केसीटीएसएल के एमडी की तरफ से नोटिस भी जारी कर दिया गया है। जिसमें अधिकारी ने कंपनी को ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने के बाद पांच दिवसीय ट्रेनिंग न करने वाले ड्राइवर्स और टेस्ट न देने वाले 12 ड्राइवर्स से बसों का संचालन न कराने को कहा है। इससे साफ हो जाता है कि चिन्हित बस ड्राइवर्स को अब बाहर का रास्ता दिखाने की कार्रवाई की जाएगी।

पांच दिवसीय ट्रेनिंग देने नहीं पहुंचे
टाटमिल चौराहे पर बीते दिनों दो सप्ताह में ई-बसों से हुए दो बड़े हादसों के बाद अधिकारियों ने ई-बस चालकों का ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में टेस्ट कराया था। जिसमें 140 ड्राइवर्स में कुल 110 ड्राइवर ने टेस्ट दिया था। इसमें 84 ड्राइवर पास हुए थे। वहीं 26 ड्राइवर टेस्ट में फेल हो गए थे। इसके अलावा 18 ड्राइवर मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए थे। वहीं 12 ड्राइवर टेस्ट के लिए पहुंचे ही नहीं थे।

21 से 25 फरवरी तक होनी थी

अधिकारियों के मुताबिक 140 ड्राइवर्स में कुल 84 ड्राइवर्स टेस्ट में पास हुए थे। वहीं 56 ड्राइवर्स में कुछ 26 फेल होने के साथ बाकी ने टेस्ट ही नहीं दिया था। टेस्ट में फेल होने वाले ड्राइवर्स को पांच दिवसीय ट्रेनिंग देने के बाद उनको रिटेस्ट का मौका दिया गया था। इनकी ट्रेनिंग 21 से 25 फरवरी तक होनी थी लेकिन ट्रेनिंग के लिए वहां कोई नहीं पहुंचा।