कानपुर (ब्यूरो)। कानपुर को कामपुर बनाना चाहता हूं : अखिलेश के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इनके पहले के घोषणापत्र में बन्द मिलों को शुरू करने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं किया गया। यह बातें पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो बन्द मिलों को चालू किया जाएगा और लोगों को रोजगार दिया जाएगा। हम कानपुर को कामपुर बनाएंगे।
सपा सरकार की देन
अखिलेश ने कहा कि कानपुर में जो भी विकास कार्य देख रहे हैं वो समाजवादी सरकार की ही देन है, ये मेट्रो जिस पर आप लोग सफर कर रहे हैैं, वह भी सपा की देन है। पॉवर प्लांट भी हमारी व कांग्र्रेस सरकार की देन है। इन्होंने तो बिजली के मीटर की रफ्तार बढ़ाकर बिल महंगा कर दिया। डबल इंजन की सरकार से एक इंजन शहर में लगी होर्डिंग्स से गायब हो गया है। दोनों इंजनों के बीच बंटवारे को लेकर नाराजगी दिख रही है।
चार कदम साथ चलना है
सपा सुप्रीमो ने कहा कि हम चौथे चरण में परिवर्तन मांगने आए हैैं। सरकार का सफाया करने के लिए। केवल चार कदम चलना है। कानपुर के इस गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मैदान में तय हो जाएगा कि चार जून को गवर्नमेंट बदलने वाली है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने घोषणापत्र का कोई वायदा पूरा नहीं किया गया। नौजवानों का भविष्य अंधकार में चला गया है। पेपर लीक हो रहे हैैं। हमारी सरकार बनी तो चार साल की नौकरी वाली अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा। अपने भाषण के अंत में अखिलेश यादव ने लोगों से कानपुर से कांग्र्रेस कैंडीडेट आलोक मिश्रा और अकबरपुर से सपा प्रत्याशी राजाराम पाल की जीत के लिए अपने बूथ पर जाकर तैयारी करने को कहा।
सीएसए में तैयारियों पर चर्चा
जीआईसी ग्र्राउंड में आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव को हेलीकॉप्टर दोपहर 1.26 बजे सीएसए में उतरा.यहां पर पहले मौजूदा सपा नेताओं से चुनाव की तैयारियों की जानकारी ली। 2.40 पर सभा स्थल के लिए फ्लीट सभा स्थल के लिए रवाना हुई।