कानपुर(ब्यूरो)। यूपी बार काउंसिल के निर्णय के बाद फ्राइडे को एल्डर्स कमेटी ने मतदान कैंसिल कर दिए। इस पर आगे की रूपरेखा के लिए एल्डर्स कमेटी ने मंडे को एक मीटिंग बुलाई हैं। जिसें यूपी बार काउंसिल के कानपुर में तीनों सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री को आमंत्रित किया गया है। फिलहाल अभी मतदान की डेट तय नहीं है लेकिन मतदान हुआ तो निलंबित प्रत्याशी भी चुनाव लड़ सकेंगे।

एल्डर्स कमेटी को लेना लास्ट डिसीजन
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर ङ्क्षसह गौर ने बताया कि 27 दिसंबर को एल्डर्स कमेटी, यूपी बार काउंसिल के तीनों सदस्यों, पूर्व अध्यक्ष मंडल और पदाधिकारियों को बुलाया गया है। मतदान कब कराया जाए इस पर सभी की सहमति से निर्णय लिया जाएगा। अभी तक यूपी बार काउंसिल के निर्णय का इंतजार करने के सवाल पर चेयरमैन ने बताया कि यूपी बार काउंसिल ने हमे इस पर निर्णय लेने के लिए नहीं रोका है। यूपी बार काउंसिल के सदस्यों से बात हुई थी जिसमें उन्होंने कहा कि चुनाव पर एल्डर्स कमेटी को ही निर्णय लेना होगा। इसके साथ ही सभी बूथ प्रभारियों और एल्डर्स कमेटी के सदस्यों को लखनऊ में दो जनवरी को होने वाली यूपी बार काउंसिल की सुनवाई में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।

उपद्रवियों को चिन्हित करे पदाधिकारी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवी वकीलों को चिन्हित करने के लिए बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। 27 दिसंबर को होने वाली बैठक में मतदान की तारीख घोषित हुई तो महामंत्री पद के निलंबित प्रत्याशी पर एल्डर्स कमेटी का रुख क्या होगा, इस सवाल पर बताया कि उन्हें निलंबित किया गया है न कि डिबार। ऐसे में नए छपने वाले मतपत्रों में उनका नाम शामिल किया जाएगा।