कानपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने स्वयंसवकों को शाखाओं की संख्या बढ़ाने और उन्हें मजबूत करने का आह्वान किया। नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कालेज मैदान में अपने दो दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि शाखा एक ऐसी साधना स्थली है जहां आने वाला स्वयंसेवक प्रत्येक कार्य को देश व समाज हित में केंद्रित करके ही सोचता व करता है। इससे पहले स्वयंसेवकों ने शारीरिक प्रदर्शन किया।
समाज ही हमारा परिवार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कानपुर महानगर की शाखा टोली के स्वयंसेवकों के बीच उन्होंने कहा कि जिस तरह कुम्हार की चाक पर मिट्टी घूमते घूमते एक आकार पाती है, उसी तरह शाखा में आने वाले व्यक्तिगत से ऊपर उठकर राष्ट्रहित का ङ्क्षचतन करने लगते हैं। शाखा व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की यात्रा मार्ग का नाम है.उनके लिए संपूर्ण समाज ही उनका परिवार हो जाता है। शाखा क्षेत्र का प्रत्येक परिवार उसका हो जाता है। साथ ही सभी के दुख और खुशी उनके जीवन का अंग हो जाते है।
सबसे पहले देश
स्वयंसेवक और संघ को अपने लिए कुछ नहीं करना है। उसके लिए सबसे पहले देश है। वर्षों एक साथ शाखा में आने वाले भी यह नहीं जानते है कि उनकी आपस में जाति क्या है? 1925 से आज तक संघ ने इस पवित्र संस्कार को बनाए रखा है। यह संघ के संस्कार हैं जिसकी वजह से यह निरंतरता बनी हुई है। यहां क्षेत्र संघ चालक वीरेंद्रजीत ङ्क्षसह, प्रांत संघचालक भवानी भीख, प्रांत प्रचारक श्रीराम, सह प्रांत प्रचारक रमेश, प्रांत प्रचार प्रमुख डा। अनुपम आदि उपस्थित रहे।