कानपुर (ब्यूरो)। एआई का यूज कर आवाज के ठगों का कानपुर में एक और शिकार हुआ है। इस बार यह ठगी एक लडक़ी के सुसरालीजनों की आवाज में की गई और दहेज के सामान के लिए 12 लाख रुपए मांग लिए गए। मामला हाई प्रोफाइल था तो पुलिस के एक बड़े अधिकारी भी शामिल हुए। मामले का पर्दाफाश भी किया गया और ठगी करने वाला एक नाइजीरियन निकला। उसके एकाउंट में पिछले छह महीनों में ही कुल 37 करोड़ रुपए के 105 ट्रांजेक्शन किए गए थे।
क्राइम ब्रांच ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का यूज कर ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग का पर्दाफाश किया है। ठगों के जिस लीडर का अकाउंट सामने आया है उसका नाम सार्मन आप्टे है। जिस खाते में ठगी की रकम गई थी उसे सीज कर दिया है। खाता आनंद कुमार मेहता के नाम से आईसीआईसीआई बैैंक का है। अकाउंट की डिटेल खंगालने में क्राइम ब्रांच को 2023 के अंतिम छह महीने में 37 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन 105 अकाउंट से हुआ है। पुलिस ने इस खाते का 8 करोड़ रुपये सीज कर दिया है।
ठगों ने ऐसे फंसाया जाल में
गोविंद नगर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबारी विनोद डुडेजा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी कुमुद की शादी नोएडा के गोल्फ सिटी के पास तय की थी। शादी 14 फरवरी को होनी थी। 29 जनवरी को उनके पास होने वाले दामाद विनय के नंबर से कॉल आई। कॉलर ने पापा बात करेंगे, ये कहकर फोन दूसरे को दे दिया। होने वाले दामाद के नंबर से कॉल आई थी लिहाजा शक की कोई बात ही नहीं थी। बात करने के दौरान दूसरी तरफ से कहा गया कि कुछ सामान जो आपको देना है, उसकी लिस्ट वाट्सएप कर रहे हैैं। इसकी कीमत नोएडा में लगभग 12 लाख रुपये हैैं। अगर आपको इससे कम में मिले तो आप वहीं से ले लीजिए, नहीं तो आप रुपये भेज दीजिए सामान हम खरीद लेंगे। विनोद ने पुलिस को बताया कि लिस्ट के मुताबिक सामान की कीमत 16 से 17 लाख रुपये हो रही थी लिहाजा रुपये भेज दिए गए।
फोन करने पर हुई जानकारी
3 फरवरी को जब उन्होंने सामान खरीदने में रुपये कम न पडऩे की जानकारी की तो पता चला कि बेटी की होने वाली ससुराल से फोन ही नहीं किया गया। जिसके बाद विनोद परेशान हो गए। अपने मिलने वालों को जानकारी दी। एक जानकार पुलिस अधिकारी होने की वजह से उन्हें जानकारी दी। सलाह पर क्राइम ब्रांच पहुंचे और मामले की जानकारी दी। क्राइम ब्रांच की अब तक की जांच में पता चला कि रुपये साइबर ठगों के नाइजीरियन गैैंग ने निकाले हैैं। जिस खाते में रकम गई उसे सीज कर दिया गया है।