कानपुर(ब्यूरो)। ग्रीन पार्क स्टेडियम में बनाई जा रही विजिटर गैलरी को 19 फरवरी से पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। खेल विभाग और यूपीसीए के सहयोग से स्मार्ट सिटी के तहत फस्र्ट स्टेज का काम पूरा हो गया है। सेकेंड स्टेज का काम होते ही इसका इनॉग्रेशन कर दिया जाएगा। साथ ही एंट्री फीस और अन्य सुविधाओं के लिए समिति बनाई गई है। शहर को स्पोट्र्स हब बनाने के कार्यों को लेकर बुधवार को कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने मुआयना किया, और जल्द कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
टेबल टेनिस और बैडमिंटन हाल तैयार
ग्रीनपार्क में बैडमिंटन और टेबल टेनिस हॉल के रेनोवेशन का कार्य लगभग पूरा हो गया है। यहां सिंथेटिक मैटिंग के साथ पांच लकड़ी के बैडमिंटन कोर्ट होंगे। इसमें छह से आठ टेबल टेनिस कोर्ट की सुविधा होगी। स्मार्ट सिटी ने कार्य पूरा कर जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति को संचालन एवं प्रबंधन के लिए दे दिया है। कमिश्नर ने डीएम की अध्यक्षता में जिला खेल समिति द्वारा प्रबंधन के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के बाद इसे फरवरी महीने में पब्लिक के लिए खोले जाने को कहा है। उन्होंने निर्माण करने वाली कंपनी डीडी स्पोर्ट्स और नगर आयुक्त को अगले 15 दिनों में इस नए बैडमिंटन हॉल के लिए मुख्य सडक़ से मेन एंट्री प्वाइंट्स की मरम्मत और नवीनीकरण करने का भी निर्देश दिया है।
कमिश्नर ने बताया कि
- ग्रीनपार्क में जिम हॉल के रेनोवेशन का काम शुरू कर दिया गया है।
- नॉमिनल यूजर चार्जेस में बेहतर सुविधा के उद्देश्य से यह प्रोजेक्ट लागू किया जा रहा है।
- लगभग 70 फीसदी काम हो गया है। बाकी कार्य अगले एक महीने तक पूरा कर लिया जाएगा
- मार्च में सभी कार्य कंप्लीट होने के बाद पूरी तरह पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा।
यह सुविधाएं भी होंगी
- हाईटेक जिम में सभी आधुनिक जिम उपकरण
- 50 लोगों की क्षमता वाला एक नया योग कक्ष
- छह टेबल क्षमता वाला एक फिजियोथेरेपी रूम
- सौना और स्टीम बाथ की सुविधा भी होगी
मीडिया गैलरी में लिफ्ट लगना शुरू
क्रिकेटरों और मीडियाकर्मियों के लिए स्मार्ट सिटी ने मीडिया गैलरी और ग्रीन पार्क स्टेडियम के केंद्र में लिफ्ट लगाने की परियोजना शुरू की है। इस नई लिफ्ट में आठ क्षमता होगी। यहां सिविल कार्य 15 दिन पहले शुरू किया गया है और यह अगले 2 महीनों में मार्च के मध्य तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद मार्च और अप्रैल के महीने में लिफ्ट की स्थापना और परीक्षण किया जाएगा। अप्रैल के लास्ट तक यह लिफ्ट क्रिकेटर और मीडियाकर्मियों द्वारा मैचों के दौरान यूज के लिए तैयार हो जाएगी। कमिश्नर ने ईई पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग डिवीजन, डीडी स्पोर्ट्स, नोडल स्मार्ट सिटी को मीडिया गैलरी के दूसरी तरफ एक और लिफ्ट के विकल्प की परीक्षण करने के लिए कहा है। अगले एक सप्ताह में स्मार्ट सिटी को प्रस्ताव सौंपने के लिए निर्देश दिए हैं।