कानपुर (ब्यूरो)। अगर आप भी इस समर वैकेशन में ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो गोल्डन चांस है। न आपको रिजर्वेशन की चिंता करनी है न होटल की और न लोकल ट्रांसपोर्ट की। क्योंकि ये सारी टेंशन आईआरसीटीसी लेगा। आईआरसीटीसी ने अपने पैसेंजर्स के लिए 7 ज्योतिर्लिंग का टूर पैकेज लांच किया है। यह भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से ऋषिकेश से शुरू होगा। जिसमें बैठने की सुविधा हरदोई, लखनऊ, कानपुर, उरई आदि स्टेशन से मिलेगी।
टूर 22 मई को रवाना होगा
भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में पैसेंजर्स को स्लीपर से लेकर थर्ड व सेकेंड एसी कोच में सफर की सुविधा मिलेगी। अपनी सुविधा और बजट के मुताबिक पैसेंजर बुकिंग करा सकते हैं। आईआरसीटीसी के आफिसर्स के मुताबिक टूर 22 मई को रवाना होगा। जोकि 11 रात व 12 दिन का होगा। टूर की बुकिंग पैसेंजर्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के साथ कानपुर स्टेशन के आईआरसीटीसी आफिस से ऑफलाइन भी करा सकते हैं।
767 पैसेंजर की कैपेसिटी
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि 7 ज्योतिर्लिंग भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में विभिन्न क्लास की टोटल 767 बर्थ है। जिसमें सेकेंड एसी की 49, थर्ड एसी की 70 व स्लीपर इकोनॉमी की 648 बर्थ हैं। बर्थ का एलॉट पहले आओ पहले पाओ के मुताबिक किया जाएगा। टूर की बुकिंग संडे से शुरु कर दी गई है।
इकोनॉमी कोच स्लीपर क्लास
- इकोनॉमी कोच स्लीपर क्लास में सफर करने का पूरा टूर पैकेज 22150 रुपए पर हेड होगा। वहीं पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए यह पैकेज 20800 रुपए होगा। इसमें नॉन एसी होटल, नॉन एसी लोकल ट्रांसपोर्ट व ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर की सुविधा मिलेगी।
थर्ड एसी क्लास का ऑप्शन चूज करने पर टूर पैकेज 36,700 रुपए पर हेड होगा। पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए यह 35,150 रुपए है। इसमें एसी होटल में ठहरने की सुविधा, नॉन एसी लोकल ट्रांसपोर्ट व ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर सुविधा मिलेगी।
सेकेंड एसी क्लास
सेकेंड एसी क्लास में टूर पैकेज 48,600 रुपए पर हेड होगा। पांच से 11 वर्ष के बच्चे के लिए यह पैकेज 46700 रुपए होगा। इसमें एसी होटल के साथ एसी लोकल ट्रांसपोर्ट व ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर की भी सुविधा मिलेगी।
इन स्थलों को करेगी कवर
ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर व भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।