- आईआरसीटीसी के बनाए गए बेस किचन को रिफ्रेशमेंट रेस्ट्रा के रूप में तब्दी किया जाएगा

- अगले महीने से शुरू करने की प्लानिंग, सीआरएम ने सीएमडी को प्रपोजल बना कर भेजा

KANPUR। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आईआरसीटीसी जल्द ही कानपुराइट्स की सुविधा के लिए एक वीआईपी रिफ्रेशमेंट रेस्ट्रा शुरू करने जा रहा है। जहां पैसेंजर्स फॉस्ट फूड के साथ स्वादिष्ट लंच व डिनर का लुफ्त उठा सकेंगे। सब कुछ सहीं रहा तो अगले महीने (मार्च) सेंट्रल पर पैसेंजर्स को यह फैसेलिटी मिलने लगेगी। आईआरसीटीसी के सीआरएम ने प्रपोजल बना कर सीएमडी को भेज दिया है। जहां नेक्स्ट वीक तक अप्रूवल मिलने की संभावना है।

बंद पड़ा है बेस किचन

दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों में जर्नी करने वाले पैसेंजर्स को ताजा खाना देने के लिए आईआरसीटीसी ने कानपुर में अपना बेस किचन बनाया है। जहां बनने वाले ब्रेक फास्ट, लंच व डिनर को वीआईपी ट्रेनों समेत अन्य निर्धारित ट्रेनों में सप्लाई किया जाना था। बेस किचन बनने से पहले कोविड का प्रकोप फैलने से वह बंद पड़ा है। अब आईआरसीटीसी उसी जगह रिफ्रेशमेंट रेस्ट्रा खोलने की तैयारी कर रहा है।

वीआईपी रेस्ट्रा की डिमांड थी

आईआरसीटीसी के सीआरएम अनिल गुप्ता ने बताया कि कानपुर में रिफ्रेशमेंट रेस्ट्रा ओपन होने से लाखों पैसेंजर्स को काफी फायदा होगा। पैसेंजर को आईआरसीटीसी के इस रेस्ट्रा से ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर समेत फास्ट फूड भी उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर वीआईपी रेस्ट्रा की पैसेंजर्स को काफी डिमांड थी। जिसको देखते हुए यह रेस्ट्रा खोलने जा रहे हैं।

मनोरंजन का भी होगा साधन

सेंट्रल स्टेशन आईआरसीटीसी के मैनेजर अमित सिंहा के मुताबिक वीआईपी पैसेंजर्स की पसंद को देखते हुए रिफ्रेशमेंट रेस्ट्रा तैयार किया जा रहा है। जिसमें रिफ्रेशमेंट के साथ पैसेंजर्स के मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी भी लगाया जाएगा। जिसमें न्यूज, सॉंग व मूवी का लुफ्त भी पैसेंजर लंच, डिनर करने के दौरान ले सकता है।

एक नजर में

60 स्पेशल ट्रेनों का संचालन वर्तमान में हो रहा है

50 हजार से अधिक पैसेंजर्स का आवागमन वर्तमान में

10 वीआईपी ट्रेनों का संचालन वर्तमान में वाया कानपुर

3 लाख से अधिक पैसेंजर्स का नार्मल दिनों में आवागमन

300 से अधिक ट्रेनों का संचालन नार्मल दिनों में वाया कानपुर

'' कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर वीआईपी रिफ्रेशमेंट रेस्ट्रा खोलने की प्लानिंग है। प्रपोजल बना कर आईआरसीटीसी के सीएमडी को भेज दिया गया है। अगले सप्ताह तक परमीशन मिलने संभावना है.''

अनिल गुप्ता, सीआरएम, आईआरसीटीसी