कानपुर (ब्यूरो) शार्ट पीरियड के लिए सेना में युवाओं को नौकरी देने को केंद्र सरकार अग्निपथ स्कीम लाई है। इसके विरोध में यूपी सहित पूरे देश में युवा उपद्रव कर रहे हैं। पथराव, सड़क जाम के साथ ही ट्रेनें भी फूंकी जा रही हैं। इन सबके बीच कानपुर को भी इस हिंसा में झोकने की साजिश का खुलासा हुआ है। इसके लिए ऑयकाट टीओडी नाम का एक वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। इस पर शहर के हाइवे जाम करने और पुलिस चौकी फूंकने के लिए उकसाया जा रहा है। इस ग्रुप की चैटिंग के स्क्रीन शॉट वायरल हुए हैं।
ग्रुप मेंबर्स की पहचान
इसका पता लगते ही पुलिस और खुफिया विभाग वायरल चैट में विरोध के नाम पर चौकी फूंकने की साजिश का पता लगाने में जुट गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्रुप से जुड़े कई लोगों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इनकी धर-पकड़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि विरोध के नाम पर किसी को भी हिंसा नहीं फैलाने दी जाएगी। इस तरह की देशविरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है।
काकादेव में फ्लैग मार्च
बता दें कि अग्निपथ स्कीम के विरोध को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चौकसी तेज कर दी थी। कैंट और घंटाघर साइड पर पुलिस गश्त करती रही। इसके अलावा, सतर्कता बरतते हुए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में काकादेव इलाके में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान डीसीपी ने कोचिंग छात्रो को संबोधित किया और स्टूडेंट्स को अग्निपथ योजना के बारे में बताया। वहीं, कानपुर देहात के लालपुर स्टेशन पर इस स्कीम के विरोध में कुछ युवाओं ने मालगाड़ी रोक दी। पुलिस ने स्टेशन पर गिरानी कड़ी कर दी है।