ओलंपिक हीरो विजेंदर सिंह आज यहां अजरबेजान के बाकू में चल रही विश्व चैम्पियनशिप के पहले राउंड में क्यूबा के एमिलियो कोरिया बाएक्स से हारकर बाहर हो गए जबकि जय भगवान ने दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। Jai, Vijendre

 भारतीय मुक्केबाजों के लिए यह मिश्रित परिणाम वाला दिन रहा। विजेंदर ने मिलान में पिछली विश्व चैम्पियनशिप और 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह 75 किग्रा मिडिलवेट वर्ग की शुरूआती बाउट में बाएक्स से 9 । 16 से हार गए।

बाएक्स ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी भारतीय को ओलंपिक सेमीफाइनल में हराया था जिसके बाद हाथ में चोट के कारण वह एक साल तक बाहर हो गए थे।

 राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा, ‘‘बाएक्स ने पहले राउंड में शेल गार्ड रखा और बीच में अपरकट से स्कोर बनाया। इससे हमारी बाउट गड़बड़ा गई, लेकिन विजेंदर फाइनल राउंड में शक्तिशाली अपरकट सही जगह पर जमाने में सफल रहा। ’’

 इस हार का मतलब यह है कि सातवें वरीय भारतीय को लंदन ओलंपिक खेलों के लिए कोटा हासिल करने के लिऐ अगले साल के एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर तक का इंतजार करना पड़ेगा.  लेकिन राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदकधारी जय भगवान ने आज लिथुनिया के इवालडस पेट्रायुस्कास को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

                                                                                                                             Agency

inextlive from News Desk