कानपुर(ब्यूरो)। शहर में लगभग 700 रसूखदार सफेदपोश लोगों की गोपनीय जांच कर विजिलेंस ने रिपोर्ट शासन को भेज दी है। रिपोर्ट पढ़ते ही अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं। इस रिपोर्ट में 543 दागी सफेदपोशों में 13 माननीय भी शामिल हैैं। इस रिपोर्ट पर शासन सभी सफेदपोशों को खिलाफ जल्द कार्रवाई करेगा। विजिलेंस अधिकारी की मानें तो भले ही ये कार्रवाई निकाय चुनाव को देखते हुए की गई है, लेकिन शासन का ये बड़ा कदम है जिसमेें सरकार खुद अपने लोगों की जांच करा रही है। वहीं निकाय चुनावों में सरकार किसी भी तरह का कोई रिस्क उठाने को तैयार नहीं है। इन सभी को नोटिस जारी किया जाएगा। दागियों की लिस्ट में जो 13 माननीय हैैं, उनसे जुड़े दर्जनों लोग दागी मिले हैैं।

कई वीडियो भी विजिलेंस के पास
दरअसल शासन के पास कई सालों से गोपनीय शिकायतेें आ रही थीं, जिसमें माननीय और उनसे जुड़े सैकड़ों लोग जमीन के कारोबार से जुड़े बताए गए। इनकी जब जांच कराई गई तो कई ऐसे नाम सामने आए जो कानपुर शहर और आसपास से जुड़े बड़े नाम थे। हालांकि इस जांच की जानकारी अधिकारियों को भले ही न हो लेकिन शहर के कई माननीयों को पूरी तरह से है। कई आपस में खुसफुसाहट भी करते नजर आए। विजिलेंस ने जब जांच की तो कई ऑडियो रिकार्डिंग भी मिली। इसी दौरान एक साल के वायरल वीडियो भी विजिलेंस ने कब्जे में लिए हैैं। इस लिस्ट में कुछ ऐसे माननीयों के नाम भी हैैं, जो कहीं की खाकर कहीं बजा रहे हैैं। मतलब साफ है सरकार में रहते हुए सरकार विरोधी गतिविधियों में सक्रिय हैैं।

चुनाव के दौरान शहर से रहेंगे दूर
सूत्रों की माने इन दागियों को चुनाव के दौरान शहर से दूर रखने का सरकार का प्लान है। अगर इन माननीयों की बात की जाए तो इनमें से कई वे लोग हैं जो वर्तमान में लग्जरी गाडिय़ों से सरकार की नुमाइंदगी कर रहे हैैं। कानपुर शहर से लेकर रूरल एरिया के इन माननीयों की कई शिकायतें सीएम तक पहुंच चुकी हैैं।

इन बिंदुओं पर की गई जांच
- पारिवारिक सदस्यों पर कितने केस हैैं?
- पुश्तैनी संपत्ति के अलावा कितनी संपत्ति है?
- जनता से मिलना पसंद है या नहीं, कितना समय देते हैैं?
- पुलिस पर किस तरह के कामों का दबाव बनाते हैैं माननीय?
- प्रशासनिक और शासनिक अधिकारियों से व्यवहार कैसा है?
- लोगों की समस्या के लिए क्या अधिकारियों से मिलते हैैं.?
- सरकार में शामिल होने से लेकर जमीनी विवाद में कितने बार नाम आया?
- निकाय चुनाïव और 2024 के चुनाव में कितने लाभदायक सिद्ध होंगे?
- दूसरे दलों के लोगों से क्या संपर्क और संबंध हैैं? पुराने संबंधों के आधार पर जांच?
--------------------
&& शासन के निर्देश पर कुछ लोगों की विजिलेंस जांच कराई गई है? वे कौन हैैं, कहां के हैैं, और जांच रिपोर्ट क्या है इसकी जानकारी नहीं है.&य&य
प्रशांत कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर