कानपुर (ब्यूरो) जेसीपी ने बताया कि विजय जुलूस पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे, आतिशबाजी और धमाके करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। शुक्रवार रात से ही पुलिस सडक़ पर आ जाएगी और रविवार सुबह तक लगातार गश्त करेगी। क्यूआरटी और थाने की पुलिस भी लगातार लाउडस्पीकर से ऐलान करते हुए गश्त करेगी। चाय पान की दुकानों और छोटे होटलों के पास भीड़ लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। घनी आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगरानी होगी।
हर जानकारी कलेक्ट करेगी
एलआईयू और फायर विभाग की 36 घंटे की इमरजेंसी ड्यूटी लगाई गई है। हर इलाके में विजिलेंस कर्मियों के साथ लोकल इंटेलीजेंस के कर्मी भी तैनात रहेंगे। ये छोटी से छोटी जानकारी कलेक्ट कर पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। डॉयल-112 को भी अलर्ट किया गया है। छोटे से छोटे विवाद की सूचना पर डॉयल-112 की पीआरवी कम समय में मौके पर पहुंचकर विवाद को मौके पर निपटाएंगे। शहर के हाईपरसेंसटिव और सेंसिटिव थानों में क्यूआरटी तैनात की गई है।
संचार व्यवस्था का पुलिस करेगी यूज
जेसीपी ने बताया कि पुलिस संचार व्यवस्था का पूरा इस्तेमाल करेगी। शहर में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम और पुलिस की गाडिय़ों में लगे लाउडस्पीकर के साथ ही लाउडहेलर भी हर गाड़ी में मौजूद रहेगा। मोबाइल नेटवर्क गड़बड़ होने पर किसी को कोई परेशानी न हो, इसके लिए गल्लामंडी में मिनी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपी गई है।मतगणना के दिन शांति रखें, सभी शहर वासियों से अपील है कि किसी तरह की अफवाह न फैलाएं, सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक मैसेज वायरल न करें। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
आनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी कानपुर कमिश्नरेट