कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा में छेड़छाड़ के विरोध पर बीएससी की छात्रा को दो युवकों ने खींचकर जबरन बाइक पर बैठाने की कोशिश की। शोर मचाने पर दोनों ने उस पर राड से हमला कर घायल कर दिया। भीड़ लगने पर आरोपी भाग गए। मामले में पीडि़ता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस ने धाराओं में खेल कर एफआईआर की जगह मारपीट में एनसीआर दर्ज कर ली। पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट परिवार ने वेडनसडे को डीसीपी कार्यालय में गुहार लगाई है।

मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी छात्रा

बर्रा थाना क्षेत्र निवासी दुकानदार ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी बीएससी की छात्रा है। वह ट्यूजडे की रात करीब साढ़े नौ बजे मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी। उसी समय क्षेत्र में रहने वाला मोहित पंडित समेत दो युवकों ने उससे छेड़छाड़ की। जब बेटी ने विरोध किया तो उसे बाइक में बैठाने का प्रयास किया। बेटी के शोर मचाते ही आरोपियों ने राड से उस पर हमला किया और धमकी देते हुए भाग निकले। पीडि़ता के भाई ने बताया कि पुलिस ने सिर्फ मारपीट की धारा में एनसीआर दर्ज की है,जबकि घटना जो हुई है।

गंभीर धाराओं में दर्ज होना था केस

उस आधार पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। जब बर्रा थाना पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने डीसीपी कार्यालय भेज दिया। वेडनसडे की शाम डीसीपी दक्षिण कार्यालय पहुंचने पर यहां मिली महिला दारोगा ने एसीपी नौबस्ता को पास जाने को कहा है। थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर तहरीर दर्ज की गई है। मेडिकल के आधार पर धारा बढ़ाई जा सकती है।