कानपुर (ब्यूरो) किदवई नगर साइड नंबर वन के पास मेन रोड पर सेंट्रल बैंक का एटीएम है। गुरुवार रात बदमाशों ने एटीएम को काटकर रुपए चुराने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए थे। शुक्रवार सुबह पब्लिक रुपए निकालने पहुंची तो एटीएम क्षतिग्रस्त देखकर पुलिस को सूचना दी। किदवई नगर पुलिस ने बैंक प्रबंधन को सूचना देने के साथ एटीएम को सील करा दिया। एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से बैंक को लूटने की कोशिश करने वाले गैंग की तलाश की जा रही है।

तीन दिन में तीन लूट
शातिरों ने किदवई नगर में एक के बाद एक तीन दिन के भीतर दो सौ मीटर के दायरे में दो एटीएम और एक महिला से लूट की वारदात को अंजाम दिया। किदवई नगर थाना प्रभारी ने मामले में कार्रवाई करने की बजाए एफआईआर तक दर्ज नहीं की है। एटीएम तोडऩे की कोशिश को छिपाने का प्रयास किया। अफसरों को जानकारी मिलने पर गैंग को पकडऩे का निर्देश दिया गया है।