एम वाहन एप के जरिए फटाफट होगी फिटनेस, काम में आएगी ट्रांसपेरेंसी
- बाराबंकी आरटीओ में सर्विस शुरू, इसी महीने कानपुर से भी शुरुआत
KANPUR। वाहनों की फिटनेस के लिए अब कानपुराइट्स को ज्यादा समय नहीं बर्बाद करना पड़ेगा। इसके साथ ही फिटनेस के नाम पर होने वाला फर्जीवाड़ा भी बंद हो जाएगा। इसके लिए आरटीओ अब स्मार्ट तरीका अपनाएगा। फिटनेस के लिए एम वाहन एप का यूज शुरू कर दिया गया है। फिलहाल पायल प्रोजेक्ट के तहत बाराबंकी से यह सर्विस शुरू हो चुकी है। इसी महीने यह सर्विस कानपुर समेत यूपी के 10 जिलों में शुरू हो जाएगी।
आरआई को दो दिन की ट्रेनिंग
आरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि फिटनेस में ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के लिए मुख्यालय ने इस सर्विस को शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए आरआई को दो दिन की ट्रेनिंग भी मुख्यालय में दी जा रही है। जिससे वह एप के माध्यम से फिटनेस करने का काम आसानी से हैंडल कर सकें।
कैसे काम करेगी एप?
-फिटनेस के लिए वेबसाइट के माध्यम से अप्लाई करना होगा
-ऑनलाइन फीस जमा करने के साथ डेट बुक करनी होगी
-निर्धारित डेट में मोबाइल व वाहन लेकर आरटीओ परिसर जाना होगा
-ऑनलाइन एम वाहन एप में व्हीकल की छह फोटो अपलोड करनी होंगी
-इसके बाद आरआई फोटो और गाड़ी को देखकर फिटनेस जारी करेंगे
-ये एप आरटीओ परिसर के 500 मीटर के दायरे में ही काम करेगा
500 मीटर दायरे में
आरटीओ ऑफिसर के मुताबिक यह एप आरटीओ के बनाए गए फिटनेस सेंटर के 500 मीटर की दूरी में ही एक्टिव होगा। इससे बिना गाड़ी के और व्हीकल की फोटो घर में खींच कर एप में अपलोड करन का फर्जीवाड़ा बंद हो जाएगा।
बिना गाड़ी के नहीं होगी फिटनेस
आरटीओ सोर्सेस के मुताबिक, कई ऐसे केस भी सामने आए है। जिसमें गाड़ी दूसरे शहर या प्रदेश में चल रही है और उसका फिटनेस सर्टिफिकेट कानपुर में जारी हो जाता था। व्हीकल को बिना देखे रिश्वत लेकर फिटनेस जारी कर दिया जाता था। नई व्यवस्था के तहत अब व्हीकल ओनर को व्हीकल लेकर फिटनेस सेंटर में पहुंचना ही होगा। जिसके बाद ही व्हीकल ओनर के मोबाइल में एप काम करेगा और ऑनलाइन व्हीकल की फोटो अपडेट की जाएंगी।
इन सिटी में शुरू हो रही सर्विस
लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, देवीपाटन, बस्ती, चित्रकूट धाम, बरेली, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ समेत आदि सिटी में
आंकड़े
थ्री व्हीलर गुड्स 4945
गुड्स व्हीकल 30375
ट्रेलर व्हीकल 1091
ई-रिक्शा 16746
थ्री व्हीलर पैसेंजर 7069
मैक्सी कैब 1549
मोटर कैब 2816
स्कूल बस 129
ओमनी बस 168
यह होगी जानकारी
- ओनर नेम
- रजिस्ट्रेशन डेट
- रजिस्ट्रेटिंग अथॉरिटी
- मेक मॉडल
- फ्यूल टाइप
- व्हीकल एज
- व्हीकल क्लास
- इंशोरेंस वैलीडिटी
- फिटनेस वैलीडिटी
इसी महीने कानपुर में एप के जरिए फिटनेस करने की सर्विस को शुरू किया जाएगा। इससे फिटनेस में काफी समय बचेगा। इसके साथ ही व्हीकल फिटनेस के प्रॉसेस में भी पारदर्शिता आएगी।
सुधीर वर्मा, एआरटीओ प्रशासन