कानपुर (ब्यूरो) वाहन का री रजिस्ट्रेशन हो या फिर फिटनेस सर्टिफिकेट समेत अन्य कार्यों की सरकारी फीस बीते सात सालों में दो बार बढ़ चुकी है। सोर्सेस के मुताबिक 2014-15 के सत्र में वाहन का री रजिस्ट्रेशन, फिटनेस की फीस बढ़ाई गई थी। 2022-23 सत्र में नई स्क्रैप पालिसी लागू होने के बाद वाहन रि रजिस्ट्रेशन व फिटनेस की फीस 2 से 12 गुना तक बढ़ा दी गई है। जिससे ट्रांसपोर्टर्स से लेकर आम पब्लिक भी प्रभावित हुई है।

हैवी वाहनों की फिटनेस फीस 12 गुना
नए नियमों के बाद हैवी वाहनों की फिटनेस फीस 12 गुना बढ़ा दी गई है। हैवी वाहन फिटनेस में अभी तक वाहन मालिक को 1 हजार रुपए देने होते थे। जिसके लिए अब 13500 रुपए देना होगा। इसी तरह प्राइवेट व कामर्शियल फोर व्हीलर वाहन की फिटनेस व री रजिस्ट्रेशन फीस भी 800 रुपए से 8300 रुपए हो गई है। इसी तरफ थ्री व्हीलर व पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल की फिटनेस व री रजिस्ट्रेशन फीस कई गुना बढ़ा दी गई है।