कानपुर(ब्यूरो)। वाराणसी के लिए एक और वंदेभारत एक्सप्रेस को जहां मंडे को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना करेंगे। वहीं अगले सप्ताह अयोध्या से नई दिल्ली वाया कानपुर-लखनऊ वंदे भारत चलाने की तैयारी रेलवे ने शुरू कर दी है। जिससे दिल्ली-हावड़ा रूट के साथ लखनऊ-अयोध्या रूट के पैसेंजर्स को काफी राहत मिलेगी। यह जानकारी मंडे को कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि वाराणसी-नई दिल्ली के बीच मंडे से शुरू होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस रिवर्स वंदेभारत होगी। जोकि सुबह 6 के लगभग वाराणसी से चलेगी और कानपुर सेंट्रल लगभग 10 बजे पहुंचेगी।
देश की पहली और 25 वीं वंदेभारत एक रूट पर
एनसीआर रीजन के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि देश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच वाया कानपुर साल 2019 में चलाई गई थी। मंडे 18 दिसंबर को वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चलाई जाने वाली नई वंदेभारत एक्सप्रेस देश की 25 वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे दिल्ली से रवाना होती है। जबकि मंडे से शुरू होने वाली नई ट्रेन वाराणसी से चलेगी। इसी लिए इसका नाम रिवर्स वंदेभारत रखा गया है।
करेंगे वेलकम
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि मंडे को ट्रेन उद्घाटन के दिन दोपहर वाराणसी 2.15 बजे रवाना होगी। जोकि प्रयागराज दोपहर 3.50 बजे पहुंचेगी। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन शाम 6 बजे पहुंचेगी। यहां कानपुर के जनप्रतिनिधि व रेलवे अधिकारी ट्रेन में सफर करने वाले पैसेंजर्स का वेलकम करेंगे। जिसके बाद यह ट्रेन 6.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस में सेंट्रल स्टेशन के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, प्रयागराज डिवीजन के डिविजनल कामर्शियल मैनेजर हिमांशु शुक्ला व एसीएम संतोष त्रिपाठी मौके पर मौजूद रहे।
20 दिसंबर से ये होगी टाइमिंग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक वाराणसी-वंदेभारत एक्सप्रेस 20 दिसंबर से वाराणसी से सुबह 6 बजे चलेगी। जोकि प्रयागराज में 7.34 बजे पहुंचेगी। कानपुर में यह सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। दिल्ली यह ट्रेन दोपहर 2.05 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे चलेगी। जोकि कानपुर में शाम 7.12 बजे और प्रयागराज में रात 9.15 बजे पहुंचेगी। वाराणसी यह ट्रेन रात 11.05 बजे पहुंचाएगी।
राजधानी से बड़ी सिटी को जोड़ा जाएगा
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जैसे शताब्दी ट्रेनों का संचालन रेलवे ने देश की राजधानी दिल्ली को प्रदेश की राजधानियों व बड़े शहरों को जोड़ा था। ठीक उसी तरह अब रेलवे वंदेभारत ट्रेनों का संचालन करने की प्लानिंग कर रहा है। वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन दिल्ली से वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, प्रयागराज से कनेक्टिवटी को बढ़ाया जाएगा। इससे व्यापार के साथ पैसेंजर्स को भी काफी लाभ मिलेगा।