कानपुर(ब्यूरो)। नई दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस फ्राइडे को सेंट्रल स्टेशन पर 10 मिनट अतिरिक्त समय तक खड़ी रही। इसका कारण ट्रेन के कोच के दरवाजे में आई तकनीकी खामी है। जिसकी वजह से कोच का गेट बंद नहीं हो रहा था। तकनीकी कर्मियों से बातचीत के बाद दरवाजा बंद होने पर ट्रेन आगे बढ़ सकी। कोच के यात्रियों में ऊहापोह की स्थिति रही।
ई-2 कोच का दरवाजा
वंदे भारत एक्सप्रेस सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर प्लेटफार्म संख्या पांच पर आई। यात्री अपने-अपने कोच में बैठ गए। इसी बीच ई-2 कोच का दरवाजा बंद नहीं होने से ट्रेन खड़ी हो गई। सात मिनट तक ऐसी स्थिति रही। बाद में समस्या ठीक होने पर दरवाजा बंद होने पर ट्रेन वाराणसी के लिए रवाना हुई।