-सिटी के 15 सेंटर्स पर 18 से 44 साल तक की उम्र वालों को लगाई गई वैक्सीन, अर्बन सेंटर्स पर शत प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन

- 11 बजे उर्सला में कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने किया वैक्सीनेशन का शुभारंभ, 9 बजे से ही सेंटर्स पर पहुंचने लगे थे लोग

KANPUR: कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के बीच सैटरडे का दिन बड़ी राहत लेकर आया। शहर में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को भी वैक्सीनेशन शुरू हो गया। सिटी में 15 सेंटर्स पर वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन के लिए युवाओं में जबरदस्त जोश दिखा। सुबह 9 बजे से ही सेंटर्स पर लोग पहुंचने लगे। 10 बजे तक बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। हालांकि वैक्सीनेशन शुरू करने का तय समय 11 बजे रखा गया था। उर्सला अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर पर कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना ने वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। वैक्सीन की पहली डोज रुचि को लगी। सतीश महाना ने उसे वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट दिया। इस दौरान कमिश्नर डॉ। राज शेखर, डीएम आलोक तिवारी, सीएमओ डॉ.अनिल मिश्रा भी मौजूद रहे। वैक्सीनेशन के दौरान युवाओं से कहा गया कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी पूरी सावधानी बरतनी है। युवाओं ने कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह फॉलो करने का वादा किया।

---------------------------------

पहले दिन सभी 15 सेंटर्स पर कुल 3 हजार लोगों को कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था। टाइमिंग की सही जानकारी न होन के कारण ज्यादातर सेंटर्स पर सुबह 10 बजे से खासी भीड़ हो गई थी। कैंट स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोविन एप ठीक से नहीं चलने की वजह से कुछ देरी से वैक्सीनेशन शुरू हुआ। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने का दावा किया गया.इन 15 सेंटर्स के अलावा शहर में 58 जगहों पर 45 प्लस एज ग्रुप के लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई। इन सेंटरों पर कोवैक्सीन के साथ कोविशील्ड वैक्सीन की डोज दी गई।

------

जगह कम, भीड़ ज्यादा

दोपहर 11.0 बजे नेहरू नगर स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर में वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां ही चल रही थीं। इस दौरान वहां वैक्सीन लगवाने वालों की काफी भीड़ लगी थी। छोटी जगह होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा था। भीड़ की वजह से इस सेंटर पर यह भी पता नहीं चल पा रहा था कि ऑब्जर्वेशन एरिया कहां है और वैक्सीनेशन एरिया कहां है। जवाहर नगर निवासी अनिरुद्ध ने बताया कि वह सुबह 10 बजे ही वैक्सीन लगवाने आ गए थे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी यही टाइमिंग दी गई थी। यहां आए तो पता चला कि वैक्सीनेशन 11 बजे से शुरू होगा। लेकिन 11:30 के करीब वैक्सीनेशन शुरू हुआ।

------

वैक्सीन लगवा कर बोले जीतेंगे ये लड़ाई

ग्वालटोली स्थित अर्बन पीएचसी में भी 18 साल से ज्यादा उम्र के 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को ही वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज दी गई। वैक्सीन लगवाने आई सिविल लाइंस निवासी अवनी ने बताया कि उसने रजिस्ट्रेशन शुरू होने के पहले ही दिन वैक्सीन कोविन एप पर रजिस्टर करा लिया था। आज सुबह ही सबसे पहले वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर पहुंच गई। कोवैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज लगवाई। अवनी ने बताया उसके काफी दोस्त और रिश्तेदार कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसलिए वैक्सीन लगवाने के साथ आगे भी पूरी सावधानी बरतेगी।

----

वैक्सीन लगवाने वालों के लिए अव्यवस्था

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए आशा ज्योति केंद्र के पास स्थित एसपीएम विभाग के हेल्थ सेंटर में व्यवस्था की गई थी। लेकिन, यहां पर वैक्सीनेशन के दौरान काफी अव्यवस्था दिखी। वैक्सीनेशन के लिए आने वालों को बैठने तक का कोई इंतजाम नहीं था। गंदगी की वजह से सेंटर में खड़ा होना भी दुश्वार था। रावतपुर से वैक्सीन लगवाने आई ज्योति मिश्रा ने बताया कि सेंटर पर हर तरफ गंदगी थी और बैठने की व्यवस्था नहीं थी। वैक्सीन लगवाने के लिए घंटे भर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं डॉ। अखिल ने बताया कि वैक्सीनेशन समय पर शुरू हो गया था। इस सेंटर में वैक्सीनेशन के लिए जो लोग रजिस्टर्ड थे सिर्फ उन्हीं को वैक्सीन लगाई गई।