- ज्यूडिशियरी और मीडियाकर्मियों के अलग से वैक्सीनेशन की व्यवस्था करने के सीएम ने दिए आदेश

KANPUR: सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार अगले महीने से और तेज होगी। खास तौर से 18 से 44 साल वालों को और ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की रफ्तार को और बढ़ाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक के बाद केडीए में मीडिया ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने बेहद तेजी से कोविड वैक्सीनेशन किया है। अगले महीने से इसकी रफ्तार को और बढ़ाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए जन सुविधा केंद्रो पर को-विन एप के रजिस्ट्रेशन शुरू करने के निर्देश्ा दिए हैं।

अलग से लगाए कैंप

सीएम ने हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोएडा ,प्रयागराज और लखनऊ की तरह ज्यूडिशियरी से जुड़े लोगों और मीडियाकर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था करें। और प्राथमिकता के आधार पर उन्हें वैक्सीन लगवाएं। हर जनपद के प्रेस क्लब में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा सकता है।