कानपुर (ब्यूरो) व्यापारियों ने जीएसटी व इनकम टैक्स के रूप में जो दिया, उसी वजह से आयुष्मान योजना में लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है। जिस समय निराला नगर ग्राउंड में यह सम्मेलन हो रहा था। उसी वक्त बरसात होने लगी। इस बीच व्यापारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज यूपी में उद्योग व्यापार की रफ्तार तेज हो रही है। राम मंदिर का निर्माण हो रहा है और काशी विश्वनाथ धाम में कोरीडोर का उदघाटन हो चुका है। यह सब पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से है।
ट्रिपल इंजन की सरकार
केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण के दौरान असेंबली इलेक्शंस को ध्यान में रखते हुए कहा कि हम आगे भी ऐसे ही विकास करेंगे। उनके मुताबिक व्यापारी देखें कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश की क्या स्थिति थी और आज क्या है। उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की अभूतपूर्व विजय होगी और डबल इंजन नहीं ट्रिपल इंजन की सरकार से विकास देखने को मिलेगा। इसमें केंद्र में नरेन्द्र मोदी, प्रदेश में योगी और कानपुर नगर निगम में भाजपा की महापौर के जरिए विकास होगा। उन्होंने कहा कि हमें हर समाज को साथ लेकर सबके विकास के साथ आगे बढऩा है। कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना,कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यसभा सदस्य अनिल जैन, महापौर प्रमिला पांडेय, प्रयागराज की महापौर अभिलाषा नंदी, व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग मौजूद रहे।