- हैलट इमरजेंसी में एक घंटे की हड़ताल पर भी डीजी सख्त
- शासन के आदेश पर समर वैकेशन पर गए सभी डॉक्टर्स को वापस बुलाया
KANPUR: मंडे को यूपीपीजीएमई एडमिशन को लेकर जेआर के एडमिशन निरस्त होने पर हैलट इमरजेंसी में एक घंटे की हड़ताल हुई थी। उसका असर यह हुआ कि मेडिकल कॉलेज में गर्मी की छुट्टियों पर गए सभी डॉक्टर्स की छुट्टी कैंसिल कर उन्हें वापस बुला लिया गया है। शासन की ओर से डीजीएमई ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व अधिकारियों को पत्र लिख कर यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं कि मरीजों के इलाज में कोई रुकावट ना आए।
डयूटी पर लौटे सभी डॉक्टर्स
डीजीएमई डॉ। वीएन त्रिपाठी की ओर से जारी आदेश में मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सभी अस्पतालों के सीएमएस से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि ओटी, इमरजेंसी और ट्रामा सेवाओं पर हड़ताल का असर न पड़े। इसके अलावा सभी विभागों के एचओडी को भी निर्देशित किया है कि उनके विभाग के जो भी डॉक्टर्स छुट्टी पर गए हैं, उनकी छुट्टी तुरंत कैंसिल कर वापस डयूटी पर बुलाया जाए। अगर जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल करने की कोशिश करते हैं तो उन्हें टीचर्स अपने स्तर से समझाने का प्रयास करें। इसके अलावा हर रोज ओपीडी में आने व भर्ती होने वाले मरीजों का रिकॉर्ड लखनऊ शाम 5 बजे से पहले भेज दिया जाए।