कानपुर(ब्यूरो)। केडीए की तमाम कोशिशों के बावजूद भी हजारों की संख्या में फ्लैट खाली पड़े हुए है। इन फ्लैट्स को बेंचने के लिए केडीए एकबार फिर से इनके रेट फ्रीज करने की तैयारी कर रहा है। इसके साथ ही एलआईजी व ईडब्ल्यूएस कैटागिरि के फ्लैट्स का रजिस्टर्ड एग्र्रीमेंट के बेस पर कब्जा दिया जाएगा। इसके लिए 5 जुलाई को होने वाली केडीए बोर्ड की मीटिंग में प्रपोजल लाया जाएगा।

शासन तक पहुंच चुका मामला
केडीए,एलडीए सहित अन्य अथॉरिटीज व आवास विकास का मामला शासन तक भी पहुंच चुका है। ऑफिसर्स के मुताबिक शासन की ओर से इस समस्या को हल करने के लिए पॉलिसी बनाई जा रही है। इसबीच पांच जुलाई को होने वाली केडीए बोर्ड की मीटिंग में सिग्नेचर सिटी को छोडक़र अन्य स्कीम में सभी खाली पड़े फ्लैट के रेट फ्रीज करने का प्रपोजल ला रहा है। केडीए के चीफ इंजीनियर आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शासन को खाली पड़े फ्लैट्स की डिटेल भेज दी गई। केडीए के अलावा एलडीए, आवास विकास परिषद सहित कई अथॉरिटी के फ्लैट नहीं बिक रहे। शासन पॉलिसी तैयार कर रहा है।

7 हजार से अधिक
केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक 14 स्कीम में 7338 फ्लैट खाली पड़े है। इनकी कीमत करीब 14 अरब रुपये है। इन फ्लैट्स के न बिकने की मुख्य वजह ज्यादातर फ्लैट मेन सिटी से दूर एक किनारे पर शताब्दी नगर व जवाहरपुरम में हैं। इसके अलावा यहां तक पहुंचने के रोड कनेक्टिविटी की भी समस्या है। इसी वजह से केडीए बार फिर फ्लैट्स के रेट फ्रीज करने जा रहा है। इसके साथ ही फ्लैट की टोटल कीमत का 25 परसेंट जमा करके ईडब्ल्यूएस फ्लैट और 50 परसेंट जमा कर एलआईजी फ्लैट का रजिस्टर्ड एग्र्रीमेंट के बेस पर कब्जा दिए जाने का भी प्रपोजल है। केडीए इम्प्लाइज की सिग्नेचर ग्र्रीन्स विकास के फ्लैट्स की डिमांड ठीक है। लगातार बिक रहे है। अब अधिक संख्या भी नहीं बची है।

केडीए बोर्ड मीटिंग 5 जुलाई को है। बोर्ड मीटिंग में प्रपोजल रखे जाएंगे। -- शत्रोहन वैश्य, सेक्रेटरी केडीए

खाली पड़े फ्लैट-


स्कीम-फ्लैट्स की संख्या (रेट प्रति फ्लैट)

हिमालय शताब्दी नगर-106(18.62/22.54 लाख रु.)

हिमगिरि शताब्दी नगर-107(11.53/14.54 लाख रु.)

नीलगिरि शताब्दी नगर--147(11.53/14.54 लाख रु.)

सरस्वती शताब्दी नगर-- 35(11.53/14.54 लाख रु.)

रामगंगा इंक्लेव -- 582(17.50/18.20 लाख रु.)

केडीए ग्र्रीन्स मैनावती मार्ग (3 बीएचके)--156 (46.10 लाख रु.)

केडीए ग्र्रीन्स मैनावती मार्ग (2 बीएचके)- 53 (31.52 लाख रु.)

केडीए हाईट्स कल्याणपुर (3 बीएचके)--25 (46.10/50.38 लाख रु.)

केडीए हाईट्स कल्याणपुर(2 बीएचके)--19(31.52/34.90 लाख रु.)

केडीए ड्रीम्स शताब्दी नगर--1158 (34.17 लाख रु.)

एकता इंक्लेव जवाहरपुरम-- 1650
(24.85 से 26.81 लाख रु। तक)
प्रगति इंक्लेव जवाहरपुरम-- 270 (24.85 से 26.81 लाख रु। तक)

अमन इंक्लेव शताब्दी नगर-- 1412(24.85 से 26.81 लाख रु। तक)

( डिटेल सितंबर,22 की केडीए बोर्ड मीटिंग में रखी गई रिपोर्ट के मुताबिक है, फ्लैट के रेट फ्लोर के हिसाब से हैं)

पिछले वर्षो में एलॉटमेंट
फाईनेंशियल ईयर-- एलॉट हुए
2019-20 -- 86
2020-21 --252
2021-22 - 324