कानपुर(ब्यूरो)। श्रमशक्ति एक्सप्रेस के बाद जल्द ही कानपुराइट्स सेंट्रल स्टेशन से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनों की खाली बर्थ की जानकारी ऑनलाइन ले सकेंगे। इसके साथ ही चलती ट्रेन में टीटी से संपर्क कर ऑनलाइन रिजर्वेशन टिकट भी कराने की सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक श्रमशक्ति एक्सप्रेस के बाद कानपुर-हैदराबाद समेत कानपुर से चलने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों इस सुविधा के लिए चिन्हित कर लिया गया है। इससे इन ट्रेनों में अक्सर जर्नी करने वाले हजारों पैसेंजर्स को राहत मिलने वाली है।
टिकट कंफर्म कराने के लिए
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर से दिल्ली चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस के टीटी को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस से लैस किया गया है। जिससे वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स को अब अपनी टिकट कंफर्म कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पैसेंजर्स आईआरसीटीसी व इंडिया रेलवे की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टे्रन की खाली बर्थ की जानकारी कर सकेगा। रेलवे जल्द ही यह सुविधा कानपुर से हैदराबाद समेत लंबी दूरी की छह से अधिक ट्रेनों के टीटी को हैंड हेल्ट टर्मिनल डिवाइस से लैस करने की कवायद शुरू करने जा रहा है।
जल्द आएगी 35 डिवाइस
रेलवे सोर्सस की माने तो वर्तमान में कानपुर में सिर्फ 12 हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस है। जिनको श्रमशक्ति एक्सप्रेस में जाने वाले टीटी को दिया जाता है। प्रयागराज डिवीजन से जल्द ही 35 हैंड हेल्ड डिवाइस कानपुर आनी है। जिसके बाद कानपुर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में तैनात टीटी को यह डिवाइस दी जाएगी। टीटी को हैंड हेल्ड टर्मिनल डिवाइस को ऑपरेट कैसे करना है, इसके लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन कैसे करती काम
ट्रेन में तैनात टीटी अभी तक कागजों के रिजर्वेशन चार्ट में टिक लगाकर मैनुअल चेकिंग करते है। जिसकी वजह से पब्लिक रिजर्वेशन सर्विस (पीआरएस) सिस्टम अपडेट नहीं हो पाता है। लिहाजा टीटी अपने मन मुताबिक ही चलती ट्रेन में पैसेंजर्स को खाली बर्थ एलॉट करते हैं। सिस्टम मैनुअल होने की वजह से पैसेंजर्स को भी ट्रेन की खाली बर्थ की जानकारी नहीं हो पाती थी। हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीन के जरिए ट्रेन के टीटी ऑनलाइन ट्रेन में चेकिंग करेंगे। जिससे हर सेकेंड पीआरएस सिस्टम अपडेट होता रहेगा। लिहाजा पैसेंजर्स को ऑनलाइन ट्रेन की खाली बर्थ की जानकारी हो सकेगी।
इन ट्रेनों में जल्द मिलेगी सुविधा
- कानपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस
- कानपुर-बांद्रा एक्सप्रेस
- कानपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
- कानपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
- कानपुर-सूरत एक्सप्रेस
- कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस
आपकी जानकारी के लिए
01 ट्रेन में पैसेंजर्स को यह सुविधा वर्तमान में मिल रही
06 लंबी दूरी की ट्रेनों में जल्द यह सुविधा पैसेंजर्स को मिलने लगेगी
40 हजार से अधिक रेल पैसेंजर्स को मिलेगी राहत
35 हैंड हेल्ड टर्मिनल मशीनें कानपुर जल्द आनी हैं
&& पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए कानपुर में श्रमशक्ति एक्सप्रेस से इस सेवा की शुरुआत की गई थी। कानपुर से विभिन्न लंबे रूटों में चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों में जल्द यह सेवा पैसेंजर्स को मिलने लगेगी.&य&य
अमित सिंह, पीआरओ, प्रयागराज डिवीजन