कानपुर (ब्यूरो) डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि लोन के फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी। इस पर पश्चिम जोन की एसओजी टीम को जांच सौंपी। सबूत जुटाने के बाद फ्राईडे रात पुलिस ने गैंग का राजफाश कर दिया। नौबस्ता पशुपति नगर निवासी अमन गुप्ता, नजीराबाद रंजीत नगर एक्साइज कालोनी निवासी शुभम ङ्क्षसह उर्फ कुणाल, गोङ्क्षवद नगर कैनाल कॉलोनी निवासी आशीष द्विवेदी और सीसामऊ के नूर मोहम्मद का हाता निवासी शिवम मौर्य उर्फ ङ्क्षप्रस को गिरफ्तार किया गया है।

70 से ज्यादा वाहन कराए फाइनेंस
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने तीन साल में 70 से ज्यादा वाहन फाइनेंस कराए हैं। सभी का पता लगाया जा रहा है। गिरोह के सरगना कुनाल ने अपनी पत्नी के नाम पर भी बाइक व स्कूटी फाइनेंस कराकर दूसरों को बेची थी। जिन लोगों के दस्तावेज पर लोन लिया गया, उनके साथ ही बिना वेरीफिकरेशन लोन जारी कराने वाले फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की तलाश की जा रही है।