- उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर डॉ.राजशेखर

- ओपीडी, फ्लू कार्नर गए, पेशेंट्स से बातचीत कर जाने हाल, अपना ब्लड टेस्ट भी कराया

KANPUR: उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने ट्यूजडे को कमिश्नर डॉ। राज शेखर पहुंचे। उन्हें वहां लगी सीटी स्कैन मशीन बंद मिली। उन्होंने मशीन के बंद होने के बाबत डॉक्टर्स से जानकारी मांगी तो पता चला कि मशीन अपनी लाइफ पूरी कर चुकी है और आउटडेटेड है। जिस पर कमिश्नर ने मशीन को कंडम घोषित कर नई सीटी स्कैन मशीन खरीदने का प्रस्ताव तत्काल भेजने के निर्देश उर्सला के डायरेक्टर को दिए। सुबह औचक निरीक्षण पर पहुंचे कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने ओपीडी में बनी लैब में ब्लड की जांच भी करवाई। साथ ही न्यू ओपीडी ब्लॉक का निरीक्षण भी किया और फ्लू कार्नर में आने वाले पेशेंट्स की जानकारी भी ली।

पेशेंट्स से लिया फीडबैक

कमिश्नर ने अलग-अलग डिपार्टमेंट में आने वाले पेशेंट्स के बाबत भी जानकारी ली। इस दौरान कमिश्नर ने पेशेंट्स से बातचीत कर उनका फीडबैक भी लिया। साथ ही उर्सला के डायरेक्टर और सीएमओ से अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी मांगी। बताया गया कि अस्पताल में लगी सीटी स्कैन मशीन 10 साल से ज्यादा पुरानी है और खराब हो चुकी है। कंपनी ने भी इसकी मरम्मत से हाथ खड़े कर दिए हैं। इस पर कमिश्नर ने मशीन को कंडम कराने और नई मशीन की खरीद का प्रपोजल तत्काल भेजने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ.अनिल मिश्रा, उर्सला के डायरेक्टर डॉ। आरसी भट्ट, सीएमएस डॉ। अनिल निगम, डॉ। शैलेंद्र तिवारी और डॉ। एसके सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।