- कोरोना वैक्सीनेशन में शहर वालों के मुकाबले गांव वालों की रफ्तार तेज, क्लस्टर वैक्सीनेशन का उठा रहे फायदा
-तीन अगस्त को शहर में हुए मेगा वैक्सीनेशन में भी शहर वालों से दो गुना ज्यादा वैक्सीन गांव वालों ने लगवाई
KANPUR: सिटी में कोविड वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी हो या तेज, लेकिन वैक्सीन लगवाने वालों में शहर वालों से ज्यादा तेज गांव वाले हैं। वह शहर वालों के मुकाबले ज्यादा वैक्सीन लगवा रहे हैं। सिर्फ अगस्त महीने के ही वैक्सीनेशन के टे्रंड को देखें तो गांव वालों के वैक्सीन लगवाने की रफ्तार तेज है। 3 अगस्त को हुए मेगा वैक्सीनेशन में भी शहर वालों से दो गुना ज्यादा वैक्सीन गांव वालों ने लगवाई है। ओवर हाल वैक्सीनेशन की बात करें तो उसमें भी गांव वाले आगे है,इसकी एक बड़ी वजह एक महीने से ग्रामीण इलाकों में चल रहा क्लस्टर वैक्सीनेशन भी है। जिसमें गांव गांव जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है।
अगस्त में अर्बन और रूरल एरिया में वैक्सीनेशन
डेट- रूरल- अर्बन
1 अगस्त- संडे
2 अगस्त-5349-5482
3 अगस्त-40,342-15423
4 अगस्त-2896-5437
5 अगस्त-6542-5002
6अगस्त-6180-4258
7अगस्त-170-2332
8अगस्त-20-293
9 अगस्त-9803-6142
----------
10 दिन में अर्बन एरियाज में वैक्सीन लगी- 50,450 डोज
रूरल एरियाज में वैक्सीन लगी-77,925 डोज
--------------
सिटी में अब तक कुल वैक्सीनेशन
- 14.10 लाख डोज
फर्स्ट डोज-11.28 डोज
सेकेंड डोज-2.81 डोज
----------
एज वाइस कितना वैक्सीनेशन-
60 साल प्लस- 2.98 लाख डोज
45-60 साल- 4.50 लाख डोज
18-44 साल- 6.61 लाख डोज
--------------------
कितने पुरुषों को लगी वैक्सीन- 7.93 लाख
कितनी महिलाओं को लगी वैक्सीन- 6.16 लाख
थर्ड जेंडर में लगी वैक्सीन- 341
---------------
कितनों को कौन सी लगी वैक्सीन
12.84 लाख- डोज कोविशील्ड की लगी
1.26 लाख- डोज कोवैक्सीन की लगी।