कानपुर (ब्यूरो) दबौली वेस्ट, संत कबीर नगर निवासी रविंद्र एक ठेकेदार के अंडर सुपरवाइजर था। पिता नीरज कुमार ने बताया कि फ्राइडे रात बेटा फैक्ट्री से काम कर लौटा था, देर रात हाई बीपी की वजह से तबीयत बिगड़ी तो साथ में काम करने वाले कार्डियोलॉजी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मुआवजे की मांग करते हुए परिजनों ने रविंद्र का शव फैक्टरी के गेट पर रखकर हंगामा किया। प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी भी शामिल हो गए। थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपये का चेक व 20 हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए दिए हैं। इसके बाद परिजन शव लेकर लौैट गए। रविंद्र अपने पीछे पत्नी पूनम, तीन छोटे बच्चे हैैं।