कानपुर (ब्यूरो) बुधवार को सेना कैंटोमेंट एरिया में एंटी एनक्रोचमेंट ड्राइव चला रही थी। इस दौरान सेना के जेसीबी से बनिया बाजार स्थित एक धार्मिक स्थल की छत तोड़ दी गई। जिससे धार्मिक स्थल में स्थापित सालों पुरानी मूर्ति खंडित हो गई। जानकारी होने पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। नाराज लोगों ने ईट पत्थर और झाडिय़ां लगाकर दोनों तरफ की रोड बंद कर दी। साथ ही सेना के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
दोबारा बनवाने पर अड़े
पुलिस अधिकारियों के समझाने पर भीड़ धार्मिक स्थल बनवाने की मांग को लेकर अड़ गई। सूचना पर बीजेपी नेता रघुनंदन भदौरिया ने मौके पर पहुंच कर मंदिर बनवाने का आश्वासन दिया। करीब दो घंटे बाद भीड़ शांत हुई। साथ ही ईट पत्थर व झाडिय़ां हटाकर यातायात सुचारू किया। एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि क्षेत्रीय लोगों ने सेना पर अतिक्रमण अभियान के दौरान एक धार्मिक स्थल तोडऩे का आरोप लगाकर हंगामा किया था। भीड़ को धार्मिक स्थल बनवाने का आश्वासन देकर मामला शांत करा दिया गया है।
अधिकारियों से हाथापाई
कैंट के कुरियन खपरैला में अतिक्रमण अभियान के दौरान क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारी को घेरकर हाथापाई की और रोड जाम कर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर सेना के जवानों समेत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। करीब 30 मिनट बाद यातायात सुचारू हुआ। हंगामे के दौरान रोड पर जाम होने के वजह से माल रोड से लाल बंगला बाजार की और लाल बंगला से माल रोड की ओर जाने वाला यातायात बाधित हो गया। जिसे देखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया। करीब दो घंटे बाद हंगामा समाप्त होने के बाद यातायात सामान्य हो सका।