- बाबा ठाकुर दाल मिल मालिक की किडनैपिंग और देह व्यापार के मामले में जेल भी जा चुका है
KANPUR : नौबस्ता में हिस्ट्रीशीटर को छुड़ाने के मामले में जीप के आगे लेटकर रोकने वाला शातिर जुआड़खाना संचालक उपेंद्र प्रताप उर्फ बाबा ठाकुर था। बाबा ठाकुर दाल मिल मालिक की किडनैपिंग और देह व्यापार के मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस का शिकंजा कसने पर वह कथित पत्रकार बन गया और जुआड़खाना शुरू कर दिया। धीरू घर के पास एक पार्क में बने धार्मिक स्थल में जुआखाना चलाता था। उसने भारत एक्शन न्यूज के नाम से पोर्टल का रजिस्ट्रेशन कराया था। बाबा ठाकुर बीते साल बर्रा के संजीत अपहरण कांड में निलंबित इंस्पेक्टर रणजीत राय का करीबी बताया जा रहा है। रणजीत की चकेरी में तैनाती के दौरान वहां जुआड़खाना चलाता था। वहीं उनके लिए क्षेत्र से वसूली का काम भी करता था।
जुटा था भू-माफिया का ¨सडिकेट
नारायण सिंह भदौरिया की जन्मदिन की पार्टी में छटे हुए अपराधियों का जमावड़ा लगा था। पुलिस ने जब अपराधियों की कुंडलियां खंगालनी शुरू की तो सामने आया कि यह सभी जमीनों के अवैध कारोबार के ¨सडीकेट से जुड़े लोग हैं और बड़ी ¨चता की बात यह है कि ¨सडीकेट को स्थानीय स्तर पर कई जनप्रतिनिधियों का संरक्षण भी मिला हुआ है। वीडियो में एक चेहरा विवादित जमीनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले एक चर्चित वकील का चेहरा साफ नजर जा रहा है। पुलिस ने एक रॉकी यादव नाम के आरोपित को चिन्हित किया है, जिसका नाम चर्चित ¨पटू सेंगर हत्याकांड में सामने आया था और उसे कई दिनों तक हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ भी की थी।