कानपुर(ब्यूरो)। स्टेट के चारों गवर्नमेंट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए होने वाला एंट्रेंस टेस्ट यूपीकैटेट ट्यूजडे से स्टार्ट हो गया है। पहले दिन यूजी क्लासेज में एडमिशन के लिए टोटल 3830 में से 3622 कैंडीडेट्स ने एग्जाम दिया। सुबह नौ बजे से स्टार्ट होने वाले एग्जाम में सेंटर्स के बाहर कैंडीडेट्स की सघन तलाशी ली गई। जूते और मोजे पहन कर आने वाले कैंडीडेट्स से जूते मोजों को उतरवाया गया। वहीं मोबाइल लेकर आने वालों का मोबाइल भी सेंटर के बाहर जमा कराया गया। सेंटर्स के आसपास फोटो कॉपी की दुकानों को भी बंद कराया गया। एग्जाम देकर निकले कैंडीडेट्स ने पेपर को मॉडरेट बताया। वेडनसडे को पीजी और पीएचडी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा।
यहां मिलता है एडमिशन
कानपुर में सीएसए, अयोध्या, मेरठ और बांदा स्थित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूपीकैटेट को पास करना होता है। इसको पास करने के बाद काउंसिलिंग के जरिए ही यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।
यह थे एग्जाम सेंटर
सिटी में गुरुनानक माडर्न स्कूल बिठूर रोड, शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर, जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कालेज, कानपुर विद्या मंदिर इंटर कालेज स्वरूप नगर, एसजीएम इंटरनेशनल स्कूल इंदिरा नगर, वीएसएसडी कालेज, नवाबगंज
किया सेंटर्स का निरीक्षण
सीएसए रजिस्ट्रार डॉ। पीके उपाध्याय समेत कई अधिकारियों ने एग्जाम सेंटर्स में जाकर निरीक्षण किया और स्थिति को देखा। मीडिया प्रभारी डॉ खलील खान ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। इस वर्ष यूपी कैटेट का आयोजन आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा कराया जा रहा है।