-केडीए की दो हाउसिंग स्कीम के टाइम एक्सटेंशन पर लगाई पेनाल्टी
- जमीन विवाद में फंसी है केडीए की अलकनन्दा इंक्लेव और स्वर्ण जयन्ती विहार एक्सटेंशन पार्ट-3 हाउसिंग स्कीम
-केडीए ने विवाद सुलझाने के लिए रेरा से मांगा था टाइम, रेरा ने टाइम एक्सटेंशन के साथ दोनों स्कीम को लेकर लगाई पेनॉल्टी
KANPUR: रीयल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (यूपी-रेरा)ने अपना घेरा कसना शुरू कर दिया है। केडीए की साउथ सिटी स्थित दो हाउसिंग स्कीम के टाइम एक्सटेंशन पर रेरा ने 10-10 हजार रूपए की पेनाल्टी लगाई है। इससे केडीए ऑफिसर्स में हड़कम्प मचा हुआ है। पहले भी दोनों प्रोजेक्ट की एडिटिंग फीस के रूप में केडीए को लाखों रुपए भरने पड़े थे। रेरा की इस कार्रवाई का मैसेज बाकी प्रोजेक्ट्स और प्राइवेट डेवलपर्स तक जाएगा।
स्कीम को दूसरा झटका
साउथ सिटी में स्थित अलकनन्दा इंक्लेव हाउसिंग स्कीम का रजिस्ट्रेशन केडीए ने यूपी रेरा वेबपोर्टल पर कराया था। इस स्कीम का एरिया लगभग 3.57 लाख स्क्वॉयर मीटर है। इसमें लगभग 1839 प्लॉट हैं। इस हाउसिंग स्कीम को केडीए लांच भी कर चुका है। जून में इस हाउसिंग स्कीम की सूचनाओं को लेकर वेबपोर्टल पर एडिटिंग भी की थी। इसके लिए करीब 3,58,606 रुपए भी जमा किए। इसमें इस स्कीम की प्रपोज्ड इंड डेट 26 अगस्त 2018 दिखाई है।
नहीं हाेने दे रहे विकास कार्य
प्रपोज्ड इंड डेट बीतने के बावजूद भी केडीए अभी तक इस हाउसिंग स्कीम में डेवलपमेंट वर्क्स भी पूरे नहीं हो सके हैं। केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक जमीन को लेकर केडीए और स्थानीय लोगों के बीच विवाद चल रहा है। लोग अपने को जमीन मालिक बता रहे हैं और वह डेवलपमेंट वर्क्स नहीं होने दे रहे हैं। विवाद देखकर केडीए ने रेरा से 31 मार्च 2019 तक के लिए टाइम एक्सटेंशन मांगा था। रेरा ने एक्सटेंशन तो कर दिया है लेकिन साथ में 10 हजार रुपए की पेनॉल्टी लगा दी है।
जमीन विवाद में फंसी
इसी तरह स्वर्ण जयन्ती विहार एक्सटेंशन पार्ट-3 हाउसिंग के लिए भी केडीए ने रेरा से टाइम एक्सटेंशन मांगा था। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक इस हाउसिंग स्कीम को पूरा करने के लिए टाइम एक्सटेंशन तो मिल गया है पर रेरा ने 10 हजार की पेनाल्टी लगा दी है। पहले भी यूपी रेरा वेबपोर्टल पर इस हाउसिंग स्कीम की एडिटिंग पर केडीए को लगभग 54806 रुपए भरने थे। केडीए इम्प्लाइज के मुताबिक स्वर्ण जयन्ती विहार एक्सटेंशन पार्ट 3 में जमीन को लेकर विवाद है। केडीए इस जमीन को अरबन सीलिंग में मिली भूमि बता रहा है।
अलकनन्दा इंक्लेव
टोटल एरिया-- 357570 वर्ग मीटर
स्टार्ट डेट-- 26 फरवरी, 2014
प्रपोज्ड इंड डेट-- 26 अगस्त,2018
अपटू 100 वर्ग मी.-- 1045 प्लॉट
100 टू 150 वर्ग मी.-- 606 प्लॉट
150 टू 200 वर्ग मी.--188 प्लाूट
एडिटिंग फीस -- 3,58,606 रुपए
स्वर्ण जयन्ती एक्सटेंशन-3
टोटल एरिया-- 53738
स्टार्ट डेट -- 6 नवंबर,2015
प्रपोज्ड एंड डेट-- 30 जून,2018
अपटू 100 वर्ग मी.-- 90 प्लॉट
100 टू 150 स्क्वॉ.मी.-- 112
150 टू 200 वर्ग मी.-- 14 प्लॉट
एडिटिंग फीस-- 53,738 रुपए