- यूपी बोर्ड का फैसला, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने के लिए बढ़ेंगे एग्जाम सेंटर्स
KANPUR: यूपी बोर्ड ने अभी एग्जाम की स्कीम जारी नहीं की है लेकिन एग्जाम सेंटर्स का निर्धारण कैसे करना है इसे लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। कोविड-19 के प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत बोर्ड एग्जाम 2021 में एक स्टूडेंट को अभी तक मिलने वाली 24 के बजाए 36 स्कावर फीट जगह देने का फैसला किया गया है.बोर्ड एक्सपर्ट्स का मानना है, अधिक स्थान देने से कैंडिडेट्स के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहेगी। पिछले वर्षों तक प्रधानाचार्यों द्वारा ही स्कूलों के मानकों को लेकर सत्यापन करा लिया जाता था, पर अब शासन से इस काम के लिए चार सदस्यीय समिति गठित हो गई है। जिसमें एक अभियंता। एक तहसीलदार, एक प्रधानाचार्य व एक एसडीएम शामिल हैं।
एक लाख स्टूडेंट्स देंगे एग्जाम
यूपी बोर्ड एग्जाम 2021 में 10वीं व 12वीं क्लास को मिलाकर एक लाख स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इनमें 10वीं व 12वीं दोनों ही क्लासेस में एवरेज 50 हजार कैंडिडेट हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है।