-सिटी के 5 कॉलेजों में यूपी बोर्ड का मूल्यांकन 30 मार्च से स्टार्ट
-इंटरमीडिएट स्टूडेंट्स ने जेईई मेंस एग्जाम के लिए कमर कसी
KANPUR : यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार की शाम से खत्म हो गई। परीक्षाएं खत्म होने के बाद पीसीएम(फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ) के छात्र 1 अप्रैल को होने वाले आईआईटी जेईई मेंस की तैयारी में जुट गए हैं। इस एग्जाम के बाद स्टूडेंट्स 17 अप्रैल को एकेटीयू का एंट्रेंस एग्जाम देंगे। यह पहला मौका है जब यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होली व गंगा मेला के पहले समाप्त हो गई हैं। अक्सर बोर्ड एग्जाम गंगा मेला वाले दिन होते थे। बता दें कि पहली बार होली से पहले यूपी बोर्ड के एग्जाम खत्म हुए हैं। इससे पहले करीब 25 सालों से होली के बाद ही यूपी बोर्ड के एग्जाम खत्म हुए हैं।
30 मार्च से मूल्यांकन
जिला विद्यालय निरीक्षक मुहम्मद इब्राहिम ने बताया कि बोर्ड परीक्षा का आखिरी पेपर भूगोल का कराया गया। बोर्ड की सभी परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। एक दिन में संकलन केंद्रों से बोर्ड की कॉपियां चेक होने के लिए बोर्ड के डायरेक्शन पर भेज दी जाएंगी। सिटी में 5 कॉलेजों में बोर्ड की कॉपियां चेक की जाएंगी। जीआईसी चुन्नीगंज, हरसहाय जगदम्बा सहाय इंटर कॉलेज, भारतीय विद्यालय आचार्य नगर, सरयू नारायण बाल विद्यालय इंटर कॉलेज आजाद नगर, हरजेन्दर नगर इंटर कॉलेज हरजेन्दर नगर में मूल्यांकन 30 मार्च से कराया जाएगा। वहीं ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर के प्रिंसिपल राम मिलन सिंह ने बताया कि पहली बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होली के पहले खत्म हो गई हैं।