कानपुर(ब्यूरो)। द स्पोर्ट्स हब स्टेडियम में आयोजित यूपी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए सीनियर वर्ग के मुकाबलों में यूपी पुलिस के खिलाडिय़ों का दबदबा रहा। पुलिस टीम के पुरुष वर्ग में देवांग शर्मा, रिषी राय, गुलशन शर्मा और रिषभ ने विभिन्न स्पार्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। वहीं, महिला वर्ग में भी यूपी पुलिस की ही रिषिता राय ने स्वर्णिम छाप छोड़ी। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर सीनियर और कैडेट वर्ग की टीम का चयन किया जाएगा। जो नेशनल प्रतियोगिता में उप्र का प्रतिनिधित्व करेगी। इस मौके पर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर नन्द गोपाल नन्दी ने द स्र्पोट्स हब की तारीफ करते हुए उसे यूपी का गौरव बताया और कहा कि ऐसे स्र्पोट्स कॉम्प्लेक्स स्टेट के हर सिटी में होने चाहिए।
पदक देकर किया सम्मानित
मंडे को आर्यनगर स्थित द स्पोर्ट्स हब में सीनियर वर्ग के पदक विजेता खिलाडिय़ों को इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मिनिस्टर व उप्र ताइक्वांडो कमेटी अध्यक्ष नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने पदक सौंपकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एशियन गेम्स में भारत ने पदकों का शतक पूरा किया है। खेल को बढ़ावा देने के लिए पीएम और सीएम की योजनाओं का असर दिख रहा है। ताइक्वांडो आत्मरक्षा की कला है। इसमें बेटियों और महिलाओं को जरूर जुडऩा चाहिए।
सिटी को मिल सकती है मेजबानी
उन्होंने स्पोर्टस हब माडल की तारीफ करते हुए कहा कि इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी स्टेडियम का निर्माण करने के लिए सीएम से बात करूंगा। उप्र ताइक्वांडो कमेटी के महासचिव रजत आदित्य दीक्षित ने कहा कि सिटी में साउथ एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के आयोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोजन की बिड प्रक्रिया में सिटी का नाम शामिल हो गया है। पूरी उम्मीद है कि शहर में पहली बार साउथ एशियन ताइक्वांडो की मेजबानी का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर आकाश गोयनका, द स्पोर्ट्स हब के प्रबंध निदेशक पीयूष अग्रवाल, प्रणीत अग्रवाल और डायरेक्टर आपरेशंस पीके श्रीवास्तव, जीशान अंसारी, अतुल आदि उपस्थित रहे।
इन खिलाडिय़ों ने जीते पदक
सीनियर पुरुष वर्ग की अन्य स्पर्धाओं में एटा के ब्रिजेश कुमार, गाजीपुर के हर्ष ङ्क्षसह, सहारनपुर के विनायक शर्मा, बुलंदशहर के सागर कुमार डागुर ने स्वर्ण जीतने का गौरव प्राप्त किया। जबकि महिला वर्ग में बलरामपुर की सोनम, गाजीपुर की खुशी मोदनवाल, कौशांबी की शालिनी सिंह, सहारनपुर की सानिया, अलीगढ़ की नीलविना अग्रवाल, गौतमबुद्ध नगर की कशिश और कानपुर की दीक्षा पंत ने स्वर्ण पदक जीता।