कानपुर (ब्यूरो)। देश की आन-बान और शान के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करने के लिए मोतीझील चौराहा अशोक नगर में अमर जवान चौक बनाया गया और अमर ज्योति भी जलाई गई, लेकिन अब ये अमर जवान चौक नगर निगम की लापरवाही का शिकार बन गया है। अमर जवान ज्योति बुझ चुकी है। साफ-सफाई और देखरेख के अभाव में अमर जवान चौक बदहाली की स्थिति में पहुंच चुका है। नशेबाजों ने इसे अपना अड्डा बना लिया है। अमर जवान चौक में पड़ी शराब की बोतलें और कचरा खुद इसकी गवाही दे रही है। इससे कानपुराइट्स में जबरदस्त नाराजगी है।

2011 में हïुआ था लोकार्पण
मोतीझील चौराहा स्थित अमर जवान चौक को तत्कालीन मेयर रवीन्द्र पाटनी ने आर्मी के सहयोग से बनवाया था। आर्मी की परमीशन और उनकी दी गई डिजाइन के अनुसार निर्माण कार्य कराया गया था। अमर जवान का लोकार्पण 15 अगस्त, 2011 को हुआ था। तत्कालीन एयर मार्शल आरसी बाजपेई ने अमर जवान चौक का लोकार्पण किया था।

शहीदों परिवारों का सम्मान
चौक पर लगे शिलालेख में कारगिल विजय आपरेशन के साथ ही भारत-चीन युद्ध(1962), भारत-पाक युद्ध(1965 व 1971), ऑपरेशन पवन-श्रीलंका(1989) आदि में कानपुर व आसपास के शहीदों के नाम अंकित किए गए थे। लोकार्पण समारोह से पहले नगर निगम ने अपनी गाडिय़ों से शहीद परिवारों को बुलाया था। उन्हें सम्मानित किया और बाद में सम्मान के साथ परिवारों को घर भी पहुंचाया था।

यूपी की पहली अमर जवान ज्योति
वर्ष 2015 में अमर जवान चौक पर यूपी की पहली अमर जवान ज्योति जलाने का डिसीजन हुआ। नगर निगम कार्यकारिणी व व सदन में अमर जवान ज्योति का प्रपोजल पास होने के बाद सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड ने पीएनजी लाइन बिछाई और बर्नर लगाया गया। वर्ष 2018 में कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर अमर जवान ज्योति का लोकार्पण किया गया। उस समय दावा किया गया था कि अमर जवान ज्योति 365 दिन 24 घंटे जलती रहेगी।

भूल गए शहादत
अमर जवान चौक और अमर जवान ज्योति के लोकार्पण पर तत्कालीन नगर निगम ऑफिसर्स ने बड़े-बड़े दावे किए थे। लेकिन शायद अब वह सबकुछ भूल गए है। साफ-सफाई व देखरेख के अभाव में अमर जवान चौक पर कचरा फैला हुआ है। यही नहीं शराब की बोतलें व फूड प्रोडक्ट्स के खाली पैकेट भी पड़े हुए हैं। डेकोरेटिव लाइट्स व कनेक्शन टूटे पड़े हुए हैं।

रोज गुते हैं ऑफिसरजर

अमर जवान चौक नगर निगम मुख्यालय से बामुश्किल 500 मीटर की दूरी पर है। लगभग रोज नगर निगम के कई ऑफिसर अमर जवान चौक के पास होकर भी गुजरते हैं। बावजूद इसके अमर जवान की बदहाल स्थिति में है और अमर जवान ज्योति बुझी है। इससे लोगों में नाराजगी है।