कानपुर (ब्यूरो) स्टूडेंट काउंसिल के कल्चरल सेकेट्री ने एथेनिक डे, क्रिकेट कंपटीशन और इनोवेशन सेकेट्री ने साइंटिफिक सफारी के आयोजन की मांग रखी। मीटिंग में तय हुआ कि अप्रैल के अंत में द एथेनिक डे और स्पोर्ट्स डे मनाया जाएगा। 29 अप्रैल को साइंटिफिक सफारी के आयोजन पर भी सहमति बनी। इसके अलावा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर स्टूडेंट द्वारा ओपन फोरम और लाइब्रेरी के लिए भी एक ओपन हाउस सेशन के आयोजन पर सहमति बनी। इसके अलावा हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल चेकअप कैंप लगाने पर भी सहमति बनी। वीसी ने कहा कि स्टूडेंट्स की दवाइयों संबंधी आवश्यकताओं के लिए होम डिलीवरी और अधिकतम छूट के आधार पर मेडिकल स्टोर को सिलेक्ट किया जाएगा। बैठक में प्रोवीसी प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.नीरज सिंह, चीफ प्रॉक्टर डा। प्रवीन कटियार, स्टूडेंट काउंसिल के अध्यक्ष धीरज उपाध्याय, सचिव एकेडमिक यूजी वंदना पटेल, सचिन एकेडमिक पीजी शिवानी सिंह, सचिव कल्चरल सौंदर्य गुप्ता, सचिव गेम्स एंड स्पोर्ट्स अदम्य उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
यूनिवर्सिटी में हुआ प्रोफेशनल टॉक
्य्रहृक्कक्र: सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में जॉब पाने, आईटी के रिवॉल्यूशन में क्लाउड का इंपैक्ट जैसे टॉपिक्स पर प्रोफेशनल टॉक हुए। साफ्टवेयर डेवलपर नितिन कुमार मिश्रा ने स्टूडेंट्स संग अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। यहां प्रगति तिवारी, डॉ। बृष्टि मित्रा, डॉ.रॉबिंस पोरवाल, डॉ। ममता तिवारी और अखिलेश सिंह आदि मौजूद रहे।