कानपुर (ब्यूरो) समिट में फाउंडेशन की तरफ से सबसे यंगेस्ट डायरेक्टर ओटोक्लिक प्रोडक्ट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के 18 वर्षीय श्रीधर त्रिवेदी को ग्लोबल स्टूडेंट इंटरप्रेन्योर अवार्ड के फाइनल में चयनित किया गया। साथ ही न्यूट्रीकोश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को कुछ गिने-चुने स्टार्टअप्स में से चुना गया, जिन्होंने निवेशकों के सामने अलग से अपना प्रजेंटेशन दिया।
इन्वेस्टर्स के सामने दिया प्रेजेंटेशन
न्यूट्रीकोश के फाउंडर आशुतोष तिवारी ने अपने एग्रीटेक प्लेटफार्म का प्रदर्शन कर इन्वेस्टर्स को अपनी ओर आकर्षित किया। कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने यूनिवर्सिटी की स्टार्टअप्स टीम को इस बेहतरीन सफलता की बधाई दी। बताया कि सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया ने विभिन्न स्टार्टअप्स के माध्यम से इनोवेशन फाउंडेशन ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने तथा इन्वेस्टर्स को आकर्षित करने में सफल रहे।
आक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड
भारतटेक इको सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर तुषार त्रिवेदी ने स्वनिर्मित सर्च इंजन का प्रदर्शन किया। संग्रह इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर राहुल दीक्षित ने अपने उत्पाद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रदर्शन ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सफलतापूर्वक किया।
यूनिवर्सिटी ये हुए शामिल
समिट में सीएसजेएमयू इन्नोवेशन फाउंडेशन की तरफ से सीनियर इनक्यूबेशन मैनेजर उत्कर्ष बिसारिया एवं नवाचार अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने अन्य स्टार्ट अप के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रतिभाग किया।