कानपुर (ब्यूरो) कुलपति प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि डेटा सेंटर अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है। इसमें एक स्मार्ट रैक, छह सर्वर, स्वीचेज, फायरवॉल व स्टोरेज आदि स्थापित हैं। स्मार्ट रैक वातानुकूलित है। इसमें बायोमीट्रिक लॉक है जो केवल पंजीकृत यूजर द्वारा ही खोला जा सकता है।
निर्बाध कनेक्टिविटी रहेगी
सिस्टम मैनेजर डॉ। सरोज द्विवेदी ने बताया कि नवस्थापित डाटा सेंटर में कनेक्टिविटी की निर्बाध आपूर्ति के लिए यूनिवर्सिटी में एक जीबीपीएस व 500 एमबीपीएस की दो इंटरनेट लीजलाइन उपलब्ध हैं। स्थापित रैक में हाई कम्पयूटिंग सर्विस और हाई परफार्मेंस सर्वर्स और हाई परफॉर्मेंस सर्वर्स है।
हाई अवेलेबिलिटी से काम
यूनिवर्सिटी में विश्वस्तरीय फायरवाल को स्थापित कराया गया है। जो यूनिवर्सिटी के डेटा और वेबसाइट को किसी भी बाहरी नेटवर्क के अटैक से बचाएगी। इस डेटा सेंटर में डेटा स्टोरीज की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यह डेटा सेंटर हाई एविलेबिलिटी से काम करेगा। अगर किसी कारण डिवाइस निष्क्रिय होती है तो दूसरी डिवाइस स्वत: सक्रिय हो जाएगी।