गवर्नर ने कहा कि जिन स्टूडेंट्स को मेडल मिला उनको बधाई। जिनको नहीं मिला उनको भी बधाई। मेडल न मिलने पर अपने को कमतर न आंकें। हो सकता है कि मेरी तरह किसी सख्त एग्जामनर ने आपकी आंसरशीट चेक की हो। डिग्री और मेडल का उद्देश्य तब प्रूफ होगा जब राष्ट्र निर्माण में सहयोग करेंगे।

संकल्प लें, दहेज नहीं लेंगे
गवर्नर ने बेटियों को सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। कहा कि एक बेटी का बाप दहेज में पैसा देकर लडक़े को खरीदता है। बोलो अच्छा लगता है क्या? आज यहां से डिग्री पाने वाला हर लडक़ा संकल्प ले कि वह शादी में दहेज की मांग नहीं करेगा। तभी यह डिग्री सार्थक सिद्ध होगी वरना यह सिर्फ नौकरी दिलाने वाला एक कागज है।