कानपुर (ब्यूरो) चौबेपुर के कालरा ईट भ_े पर झारखंड व बिहार के परिवार मजदूरी करते हैं। झारखंड के शंकर और बिहार की सरस्वती दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और शादी करने का फैसला लिया। लेकिन शादी को लेकर दोनों के परिजन राजी नहीं हुए। मामला यहां तक पहुंच गया कि अगर एक-दूसरे से मिले या बात की तो सीधे हत्या कर देंगे.दोनों परिवारों के बीच रंजिश भी शुरू हो गई। शादी नहीं होने से परेशान प्रेमी युगल शनिवार को चौबेपुर थाने के समाधान दिवस में हाजिर हुए। उन्होंने पुलिस से बताया कि दोनों बालिग हैं और शादी करना चाहते हैं। लेकिन परिवार के लोग राजी नहीं है।
पुलिस ने कराया इंतजाम
इंस्पेक्टर जगदीश पांडेय ने दोनों के परिजनों को बुलाया। एक घंटे चली पंचायत के बाद दोनों के परिजन मान गए। पुलिस वाले खुद जनाती और बराती बनकर शादी की सभी तैयारियां शुरू कर दी। थाना परिसर में ही धूमधाम से दोनों की शादी संपन्न हुई। इंस्पेक्टर ने परिवार वालों की सहमति से प्रेमी युगल की शादी थाना परिसर में बने मंदिर में आचार्य को बुलाकर वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी करा दी। दोनों वरमाला डालकर जीवन साथी बने। पुलिस ने दोनों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशा ना करने का संकल्प दिलाया।